पेट्रोल की कीमतें 25 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचीं, 10 दिन में 1.28 रुपए बढ़ी

पेट्रोल की कीमतें देश में 25 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले दस दिनों से तेल कंपनियां लगातार कीमतें बढ़ा रही थीं। इसी वजह से ऐसा हुआ है। 10 दिनों में तेल की कीमतें 1.28 रुपए प्रति लीटर बढ़ी हैं। इससे इसकी कीमत 82.34 रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 19 अक्टूबर 2018 में इस स्तर पर थी।

कई इलाकों में 90 के पार है कीमत

वैसे देश के कुछ भागों में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए के पार पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र के 10 जिलों में इसी तरह की कीमत है। बता दें कि करीबन 2 महीने बाद 19 नवंबर से लगातार तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि पिछले दो दिनों से इसमें बढ़त नहीं हुई है। उधर पेट्रोल के साथ डीजल की कीमत भी इसी तरह से 1.96 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। यह इस समय 72.42 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

डीजल की कीमत ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर

डीजल की कीमतें इस साल 16 सितंबर के बाद अब सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंच गई है। सोमवार को दिल्ली में डीजल की कीमत इस स्तर पर थी। पेट्रोल और डीजल की दरें अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर बढ़ती या घटती हैं। क्रूड ऑयल इस समय 47 डॉलर प्रति बैरल पर है। माना जा रहा है कि कोरोना की वैक्सीन आने से क्रूड की कीमतें और बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि तेल उत्पादक जो गिरोह हैं, वे सप्लाई में कटौती कर सकते हैं।

पेट्रोलियम निर्यात देशों के संगठन (ओपेक) रूस और छोटे संगठनों की दो दिवसीय मीटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें कुछ फैसला लिया जा सकता है।

क्रूड की कीमतें बढ़ रही हैं

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। नवंबर महीना इस मामले में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है। इस दौरान क्रूड की कीमतों में 2 दशक की तीसरी सबसे बड़ी तेजी आई है। नवंबर में ब्रेंट क्रूड जहां 23 पर्सेंट महंगा हुआ है। इसकी कीमत 46.59 डॉलर हो गई है। वहीं WTI क्रूड में करीब 26 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 20 साल में इसके पहले 2 ही बार इससे ज्यादा मासिक आधार पर पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं।

लॉकडाउन हटने के साथ साथ अब दुनियाभर में अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है। जिससे क्रूड की डिमांड भी अचानक से बढ़ी है। हालांकि इस साल अबतक की बात करें तो जनवरी के भाव से क्रूड अभी भी 22.47 फीसदी कमजोर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन हटने के साथ साथ अब दुनियाभर में अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है। जिससे क्रूड की डिमांड भी अचानक से बढ़ी है। हालांकि इस साल अबतक की बात करें तो जनवरी के भाव से क्रूड अभी भी 22.47 फीसदी कमजोर है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ulSip

सिडबी ने MSME के लिए लॉन्च किया वेब पोर्टल, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे रिस्ट्रक्चरिंग प्रस्ताव

माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम का लाभ दिलाने के लिए स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। कोविड-19 से प्रभावित इंडिविजुअल और कॉरपोरेट बोरोअर्स के लिए RBI ने अगस्त में वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम की घोषणा की थी।

MSME को केवल आवश्यक जानकारी देनी होगी

सिडबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस डू-इट-योरसेल्फ (DIY) असेट रिस्ट्रक्चरिंग वेब मॉड्यूल के जरिए MSME आवश्यक जानकारी के साथ रिस्ट्रक्चरिंग प्रस्ताव तैयार कर सकेंगे। इसमें MSME को केवल पुराने फाइनेंशियल्स, भविष्य के प्रोजेक्शन और रिस्ट्रक्चरिंग की आवश्यकता की जानकारी देनी होगी।

बैंक के पास ऑनलाइन जमा किया जा सकता है प्रस्ताव

MSME अपने रिस्ट्रक्चरिंग प्रस्ताव को ऑनलाइन तरीके से बैंक में जमा कर सकते हैं। इसकी रिपोर्ट जेनरेट करके बैंकों के पास ई-मेल या हार्ड कॉपी के जरिए जमा की जा सकती है। SIDBI के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज मित्तल ने बयान में कहा कि इस मॉड्यूल को असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) इंडिया SME असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ISARC) के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

20 MSME क्लस्टर लोकेशन में बांटी सभी यूनिट

उन्होंने कहा कि रिस्ट्रक्चरिंग की आवश्यकता वाली सभी MSME यूनिट्स को क्रेडिट काउंसलर्स ने 20 MSME क्लस्टर लोकेशन में बांटा है। MSME इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों के साथ भागीदारी में यह विभाजन किया गया है। इस पोर्टल को कुछ बैंकों ने अपने MSME क्लाइंट्स के साथ टेस्ट भी किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक पहले ही इस मॉड्यूल के जरिए जनरेटेड प्रस्तावों को स्वीकार करने की मंजूरी दे चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिस्ट्रक्चरिंग की आवश्यकता वाली सभी MSME यूनिट्स को क्रेडिट काउंसलर्स ने 20 MSME क्लस्टर लोकेशन में बांटा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qfRoXf

गूगल प्ले-स्टोर पर शुरू हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवार को दिया जाएगा

FAU-G मोबाइल गेम आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई दे रहा है। गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कई देरी और लॉन्च की तारीखों को बदलने के बाद, अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। ऐसा लगता है कि डेवलपर्स नए गेम को लॉन्च करने के लिए फिलहाल एंड्रॉयड तक सीमित हैं, क्योंकि एपल के ऐप स्टोर पर अभी तक प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं आए हैं।

पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा
टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है।

भारत में जल्द होगी PUBG की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर

प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध FAU-G

  • FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।
  • डाउनलोड साइज और वर्जन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा

लिस्टिंग में सामने आई FAU-G की संक्षिप्त जानकारी

  • जैसा कि टीजर ने खुलासा किया था, खेल में एक स्तर होने की उम्मीद थी जो एक्चुअल कंट्रोल लाइन (एलएसी) के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गलवान घाटी संघर्ष का अनुकरण करता है।
  • लेकिन अब खेल की डिटेल से पता चलता है कि पूरा गेम-प्ले भारतीय सैनिकों के आसपास "भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों" पर केंद्रित होगा।
  • कैरेक्टर्स में खतरनाक क्षेत्रों में गश्त करने वाले भारतीय सैनिकों के एलीट ग्रुप को FAU-G कमांडो कहा जाएगा।

FAU-G और PUBG, दोनों की लॉन्चिंग नजदीक

  • FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।
  • पहला टीजर 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को लॉन्च भी इसी दौरान किया जाना था लेकिन इसे किसी कारण वश लॉन्चिंग टालना पड़ी।
  • तब डेवलपर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने की घोषणा की, जो PUBG मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा।
  • दोनों खेल कुछ कारणों से देरी का सामना कर रहे हैं और दोनों ही अपने गेम को 'coming soon' के साथ टीज कर रहे हैं।

मौजूदा वातावरण में कई गुना बढ़े साइबर अटैक, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मैलवेयर की पहचान

रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवारों के लिए

FAU-G गेम को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत तैयार किया जा रहा है। nCore Games ने कहा है कि खेल से जनरेट होने वाले नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर को समर्पित किया जाएगा, जो सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obirkJ

Aurobindo Pharma completes sale of Natrol LLC to New Mountain Capital

Aurobindo Pharma completes sale of Natrol LLC to New Mountain Capital Earlier, Aurobindo Pharma Managing Director N Govindarajan had said that proceeds from Natrol’s divestiture will be used to reduce debt and other new strategic initiatives.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2HVleix

Bajaj, Pierer Industrie propose to move KTM stake to new holding company

Bajaj, Pierer Industrie propose to move KTM stake to new holding company The discussions between the two companies are at a very preliminary stage and this disclosure is being made only by way of abundant caution, Bajaj said today

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2JfEHvf

LG Chem to double China battery capacity to meet Tesla demand: Sources

LG Chem to double China battery capacity to meet Tesla demand: Sources The firm, a supplier for Tesla#39;s Shanghai-built Model 3, will also ship its increased output from China as well as Korea to Tesla#39;s factories in Germany and the United States, said two people with knowledge of the matter, signalling an increased role in the supply chain of the world#39;s leading EV manufacturer.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3ocwUgl

Glenmark Pharma gets tentative nod from USFDA for cancer treatment drug

Glenmark Pharma gets tentative nod from USFDA for cancer treatment drug The tentatively approved product is the generic version of Inlyta tablets of PF Prism CV.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33u15rC

Coronavirus News LIVE Updates: COVID-19 recovery rate improves to 93.94% in India

Coronavirus News LIVE Updates: COVID-19 recovery rate improves to 93.94% in India Coronavirus News LIVE Updates: Total COVID-19 cases in India have risen to 94.62 lakh. There are 4,35,603 active cases in the country.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3mtTwIL

क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट ऐप क्रेड को मिला 591 करोड़ रुपए का निवेश, यूनिकॉर्न बनने से थोड़ी दूर

क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट प्लेटफॉर्म क्रेड (Cred) को 591 करोड़ रुपए का नया निवेश मिला है। कुणाल शाह की कंपनी क्रेड में सीरीज B के तहत मिले इस निवेश से कंपनी की वैल्यू 80 करोड़ डॉलर (5.91 हजार करोड़ रुपए) हो गई है। हालांकि, स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बनने के लिए कंपनी की कुल वैल्यू एक बिलियन डॉलर होनी चाहिए।

कंपनी को मिला नया निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज B राउंड में क्रेड को DST ग्लोबल सहित अन्य निवेशकों से 8 करोड़ डॉलर का निवेश मिला। इससे पहले 2018 में कंपनी में क्रेड में निवेश किया था। इस इन्वेस्टमेंट राउंड में DST ग्लोबल के अलावा रिबिट कैपिटल (Ribbit Capital), सीकोइया कैपिटल (Sequoia Capital) और टाइगर ग्लोबल भी शामिल रहे। यूरी मिल्नर की कंपनी DST ग्लोबल ने फ्लिपकार्ट, फेसबुक, स्पोटिफाई, उड़ान और ओला जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है।

कंपनी की वैल्यू में शानदार उछाल

बीते दो सालों में बढ़ते इन्वेस्टमेंट के चलते क्रेड की वैल्यू में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। नए निवेश से यह 80 करोड़ डॉलर हो गई है। यह पिछले साल अगस्त में यह 45 करोड़ डॉलर थी, जब कंपनी ने फंडिंग राउंड के जरिए 12 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इससे पहले 2018 के अंत में इन्वेस्टमेंट राउंड के जरिए स्टार्टअप ने 3 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया था।

वर्तमान में कंपनी स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बनने से थोड़ी दूर है। बता दें कि, जिन स्टार्टअप की वैल्यू एक बिलियन डॉलर (7.35 हजार करोड़ रुपए) या उससे अधिक हो जाती है, उन्हें यूनिकॉर्न कहा जाता है। जैसे पेटीएम, ओयो और बायजू को यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त है।

क्या करता है क्रेड ऐप?

क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट ऐप क्रेड के ओनर कुणाल शाह हैं, जो बिल पेमेंट कंपनी फ्रीचार्ज (Freecharge) के भी को-फाउंडर थे। फ्रीचार्ज को वर्तमान में एक्सिस बैंकऑपरेट करती है। बता दें कि, क्रेड ऐप उन ग्राहकों के लिए खासकर है, जो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

ऐप, क्रेडिट कार्ड के पेमेंट ड्यू डेट को ट्रैक करता है और ग्राहकों को इसका अलर्ट देता है। ऐसे में जिन ग्राहकों का पेमेंट मोड अच्छा रहता है, उन्हें ऐप UPI और अन्य पेमेंट ऑप्शन की सर्विस देता है। रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा डेटा के मुताबिक देश में हाल के महीनों में क्रेडिट कार्ड की डिमांड बढ़ी है। अगस्त में देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या लगभग 5.7 करोड़ रही। वहीं, 84.5 करोड़ डेबिट कार्ड रही।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीते दो सालों में बढ़ते इन्वेस्टमेंट के चलते क्रेड की वैल्यू में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। नए निवेश से यह 80 करोड़ डॉलर हो गई है। - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fQpHjc

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग

स्मार्टफोन और टीवी के बाद अब नोकिया लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया लैपटॉप सीरीज पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) की साइट पर दिखाई दिए कुछ सर्टिफिकेशंस ने नोकिया लैपटॉप्स के बारे में हिंट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन लैपटॉप को पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, कोई सर्टिफिकेशन इंडियन स्टैंडर्ड बॉडी से दिया जा रहा है।

नोकिया ने अगस्त 2009 में उतारा था नोकिया बुकलेट 3G
हालांकि, नोकिया लैपटॉप चीन के पूर्वी-मध्य तटीय प्रांत- जिआंगसू में स्थित एक चीनी फैसेलिटी में बनाए गए प्रतीत होते हैं। नोकिया ने अगस्त 2009 में नोकिया बुकलेट 3G के लॉन्च के साथ वैश्विक स्तर पर लैपटॉप बाजार में अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड लाइसेंसी से आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें

लगभग 9 मॉडल्स को मिला है सर्टिफिकेशन
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बीआईएस साइट पर नोकिया लैपटॉप की लिस्टिंग देखी है। शर्मा द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, सर्टिफिकेशन बॉडी के तरफ से कम से कम नौ अलग-अलग मॉडल को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं। ये हैं, NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL4241, NKi310UL42S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL82S।

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनियों पर हुवावे 5G किट के इस्तेमाल पर लगी रोक

26 नवंबर को मिला सर्टिफिकेशन

  • जैसा कि NokiaMob.net द्वारा अनुमान लगाया गया है, सामने आए मॉडल नंबरों में पहले दो अक्षर 'NK', सिर्फ नोकिया ब्रांडिंग का सुझाव दे सकते हैं, जबकि बाकी के डिजिट प्रोसेसर डिटेल्स का वर्णन कर सकते हैं। मॉडल संख्याओं ने विंडोज 10 की उपस्थिति का भी हिंट मिलता है। ये प्रोडक्ट "लैपटॉप / नोटबुक / टैबलेट" के रूप में लिस्टेड किए गए हैं और 26 नवंबर को इंडियन बॉडी से सर्टिफाइड हुए हैं।
  • नोकिया हाउस से शुरुआत करने वाले नोकिया बुकलेट 3G के विपरीत, नए लैपटॉप नोकिया ब्रांड के लाइसेंसधारी द्वारा विकसित किए जा सकते हैं। यह नोकिया स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस के समान है, जो भारत में फ्लिपकार्ट द्वारा पेश किए जाते हैं। दिसंबर 2016 से एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया फोन की मार्केटिंग की जा रही है।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड की लाइसेंसी कंपनी से तरफ आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ppxMp

Kerala govt bars PwC from IT projects for two years

Kerala govt bars PwC from IT projects for two years Kerala#39;s IT Department in an order said PwC#39;s contract for the Kerala Fibre Optic Network (KFON) won#39;t be renewed.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2VnCRuo

Bajaj Auto sales rise 5% to 4,22,240 units in November

Bajaj Auto sales rise 5% to 4,22,240 units in November Domestic sales in November this year stood at 1,98,933 units as against 2,07,775 units, a decline of 4 percent, Bajaj Auto said in a BSE filing.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3oeFuLo

Coronavirus News LIVE Updates: 482 more fatalities push India#39;s COVID-19 death toll to 1,37,621

Coronavirus News LIVE Updates: 482 more fatalities push India#39;s COVID-19 death toll to 1,37,621 Coronavirus News LIVE Updates: Total COVID-19 cases in India have risen to 94.62 lakh. There are 4,35,603 active cases in the country.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3fTSGmj

टैक्स सेविंग और शानदार रिटर्न के लिए PPF, किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम, ELSS या FD में करें निवेश

इन दिनों अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करने का प्लान बना रहे हैं जहां निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न के साथ इनकम टैक्स छूट का भी लाभ मिले तो ऐसी कई योजनाएं हैं जहां आपको ये दोनों फायदे मिलेंगे। आप टैक्स सेविंग FD, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम या म्यूचुअल फंड की ELSS कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको इन पांचों स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

  • इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है। इसके अलावा इसे किसी भी बैंक में या किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
  • इसे खोला तो केवल 100 रुपए से जा सकता है, लेकिन फिर बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं।
  • यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में पैसा नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
  • इसे 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है। अगर कोई चाहे तो इस अकाउंट से 7वें साल से नियमों के तहत पैसा निकाल सकता है।
  • ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है। यह ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है।
  • इन योजना में निवेश के जरिए 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
  • इनमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


किसान विकास पत्र (KVP)

  • किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है।
  • KVP में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए।
  • इसमें निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है।
  • योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी।
  • अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
  • इसके तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है। इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
इसमें 6.6% कर दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं।
अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है।
इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है।
इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

टैक्स सेविंग FD

5 साल वाली FD में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट ली जा सकती है। ऐसे में आप इनमें निवेश कर सकते हैं। हम आपको बता रहे है कि कौन से बैंक में टैक्स सेविंग FD पर कितना ब्याज मिल रहा है।

बैंक ब्याज दर(%)
DCB बैंक 6.95
इंडसइंड बैंक 6.75
RBL बैंक 6.50
यस बैंक 6.00
SBI 5.40
ICICI 5.50
HDFC 5.50

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)

  • देश में 42 म्यूचुअल फंड कंपनियां टैक्स सेविंग स्कीम चलाती हैं। हर कंपनी के पास इनकम टैक्स बचाने के लिए ELSS है। इसे ऑनलाइन घर बैठे-बैठे या किसी एजेंट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
  • इसमें अगर इनकम टैक्स बचाने के लिए एक बार में निवेश करना है तो आम तौर पर न्यूनतम 5 हजार रुपए और अगर हर माह निवेश करना है तो आमतौर पर न्यूनतम 500 रुपए महीने का निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें 1.5 लाख रुपए की अधिकतम टैक्स छूट ली जा सकती है, लेकिन अधिकतम निवेश की इसमें कोई सीमा नहीं है।
  • इस इनकम टैक्स बचाने वाली स्कीम में निवेश 3 साल के लिए लॉक-इन रहता है। इसके बाद निवेशक चाहे तो यह पैसा निकाल सकता है। तीन साल के बाद चाहें तो पूरा निकाल लें या जितनी जरूरत हो उतना पैसा निकाल ले और बाकी पैसा इस ELSS में जब तक चाहे बना रहने दें।
  • इसमें निवेश पर ब्याज दर की जगह मार्केट लिंक रिटर्न मिलता है। बीते 10 साल में ELSS म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने करीब 8.5% का रिटर्न दिया है।

इन ELSS फंड्स ने दिया शानदार रिटर्न

फंड का नाम बीते 1 साल में रिटर्न (%) बीते 3 साल में रिटर्न (%) बीते 5 साल में रिटर्न (%) बीते 2019 में रिटर्न (%)
BOI AXA टैक्स एडवांटेज फंड 23.3 7.9 12.5 14.6
DSP ब्लैकरॉक टैक्स सेवर फंड 16.7 11.2 11.9 10.7
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर 6.1 5.2 11.3 14.8
मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड 1.9 3.3 11.0 13.2
HDFC लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड 4.7 4.2 11.0 10.1


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन योजनाओं में निवेश करके आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33yI0o9

19,860 डॉलर प्रति यूनिट के साथ 2020 के उच्च स्तर पर बिटकॉइन, इस साल अब तक 175% की बढ़ोतरी

सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी में शुमार बिटकॉइन 2020 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। सोमवार को बिटकॉइन में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 19,860 डॉलर प्रति यूनिट के इस साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बिटकॉइन दिसंबर 2017 में 19,873 डॉलर प्रति यूनिट के स्तर तक पहुंचा था।

2020 में अब तक 175% की ग्रोथ

बिटकॉइन के लिए 2020 काफी ग्रोथ वाला साबित हो रहा है। 2019 खत्म होने के बाद 2020 में अब तक इसकी कीमतों में 175% की ग्रोथ दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी फैलने के बाद मार्च में बिटकॉइन की कीमत 4000 डॉलर प्रति यूनिट के नीचे चली गई थीं। लेकिन डॉलर के कमजोर होने के कारण बिटकॉइन ने तेजी से वापसी की है। इस क्रिप्टोकरेंसी ने मेनस्ट्रीम में रॉकेट की गति से वापसी की है।

स्मार्ट और इंस्टीट्यूशनल मनी के कारण आई तेजी

अमेरिका की ब्रोकरेज और ट्रेडिंग फर्म eToro के मैनेजिंग डायरेक्टर गे हिर्ष का कहना है बिटकॉइन में यह तेजी अनुमानों के बजाए स्मार्ट और इंस्टीट्यूशनल मनी के दम पर आई है। गे का कहना है कि आज बड़ी संख्या में इंडिविजुअल और असेट मैनेजर बिटकॉइन की खरीदारी कर रहे हैं। इस समय करीब 365 बिलियन डॉलर की बिटकॉइन सर्कुलेशन में हैं।

तेजी की एक वजह ये भी

दुनिया की सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक (BLK) ने सुझाव दिया है कि सेफ हेवन चॉइस के तौर पर बिटकॉइन एक दिन गोल्ड का स्थान ले सकता है। इसको भी बिटकॉइन की कीमतों में तेजी का एक कारण माना जा रहा है। छोटी क्रिप्टोकरेंसी में शुमार इथेरियम, XRP, लाइटकॉइन और स्टेलर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से भी बिटकॉइन में तेजी आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी फैलने के बाद मार्च में बिटकॉइन की कीमत 4000 डॉलर प्रति यूनिट के नीचे चली गई थीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JlYHvW

Coronavirus News LIVE Updates: 31,118 new cases push India#39;s COVID-19 tally to 94.62 lakh

Coronavirus News LIVE Updates: 31,118 new cases push India#39;s COVID-19 tally to 94.62 lakh Coronavirus News LIVE Updates: Total COVID-19 cases in India have risen to 94.62 lakh. There are 4,35,603 active cases in the country.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3mr6qr4

सेंसेक्स 44300 और निफ्टी 13000 स्तर के पार; ऑटो कंपनियां आज पेश करेंगी नवंबर ऑटो बिक्री के आंकड़ें

एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में बढ़त है। सेंसेक्स 207.57 अंकों की बढ़त के साथ 44,357.29 पर और निफ्टी 55.20 अंक ऊपर 13,024.15 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को मेटल और IT शेयर लीड कर रहे हैं।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में सरकारी कंपनी गेल का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और श्री सीमेंट के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी है। ग्रासिम का शेयर 1% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेस्ले इंडिया का शेयर 2% नीचे कारोबार कर रहा है। कोटक बैंक के शेयर में भी 1% की गिरावट है। सुबह BSE सेंसेक्स 286.11 अंक ऊपर 44,435.83 पर और निफ्टी 93.25 अंक ऊपर 13,062.20 पर खुला।

एशियाई बाजारों का हाल

आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 413.38 अंक ऊपर 26,847 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 238 अंकों की बढ़त के साथ 26,580 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 1.35% की तेजी के साथ 3,437 पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों पर रहेगी नजर -

1. ऑटो शेयर - महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और अशोक लेलैंड के शेयर पर नजर रहेगी। क्योंकि, आज ऑटो कंपनियां नवंबर माह में बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी।

2. सेल - सोमा मंडल को सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की नई चेयरमैन बनी हैं। इनका कार्यकाल अप्रैल 2023 तक रहेगा।

3. फ्यूचर कंज्यूमर - फ्यूचर कंज्यूमर में बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 6.33% से 4.25% तक किया जाएगा।

4. ग्लैनमार्क फार्मा - डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज का कहना है कि वह ग्लैनमार्क फार्मास्युटिकल्स के कई दवा ब्रांड का अधिग्रहण करने जा रहा है। इसको लेकर दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता हो गया है। यह एंटी एलर्जी दवा ब्रांड रूस, यूक्रेन, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान में उपलब्ध हैं।

5. रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने 624.61 करोड़ रुपए के टर्म लोन के ब्याज भुगतान पर डिफॉल्ट किया है। सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि 523.98 करोड़ रुपए का टर्म लोन हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) से मिला था। जबकि 100.63 करोड़ रुपए का टर्म लोन एक्सिस बैंक से मिला था।

अमेरिकी बाजारों में बिकवाली

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडेक्स 0.91% गिरावट के साथ 271.73 अंक नीचे 29,638.60 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 7 अंक नीचे 12,198.70 पर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स भी 0.46% की गिरावट के साथ 16.72 अंक नीचे 3,621.63 पर बंद हुआ था।

यूरोप के बाजारों में भारी बिकवाली

यूरोपियन मार्केट में भारी गिरावट रही। कल ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 1.59% नीचे 6,266.19 पर बंद हुआ था। फ्रांस का CAC इंडेक्स 1.42% नीचे 5,518.55 पर बंद हुआ था। वहीं, जर्मनी का DAX इंडेक्स भी 0.33% की गिरावट के साथ 13,291.20 पर बंद हुआ था।

09:57 AM सेंसेक्स 207.57 अंकों की बढ़त के साथ 44,357.29 पर और निफ्टी 55.20 अंक ऊपर 13,024.15 पर कारोबार कर रहा है।

09:39 AM निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2% से ज्यादा की बढ़त है। इंडेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 7% ऊपर कारोबार कर रहा है। दरअसल, सोमवार को नाइट फ्रैंक की ताजा रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि आने वाले साल में भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर का आउटलुक मजबूत रह सकता है

सोर्स -NSE

09:34 AM BSE सेंसेक्स 166.80 अंकों की बढ़त के साथ 44,316.52 पर और निफ्टी 48.40 अंक ऊपर 13,017.35 पर कारोबार कर रहा है।

09:31 AM BSE मेटल इंडेक्स में शामिल सभी 10 मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी है। हिंदुस्तान जिंक के शेयर में 2% की तेजी है।

09:29 AM BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी और नौ के शेयरों में गिरावट है। इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोर्स- BSE

09:15 AM BSE सेंसेक्स 286.11 अंक ऊपर 44,435.83 पर और निफ्टी 93.25 अंक ऊपर 13,062.20 पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: December 1 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fQ7odY

LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में 55 रुपए महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर का दाम 594 रुपए पर स्थिर है। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 55 रुपए महंगा हो गया है। इस महीने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 56 रुपए तक बढ़े हैं।


महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1201 रुपए से बढ़कर 1256 रुपए पर आ गई है। मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1244 रुपए पर पहुंच गई है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी बढ़ोतरी की गई है। यहां जानें किस शहर में इस महीने कितने का मिलेगा सिलेंडर...

19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

शहर दाम (रुपए में)
दिल्ली 1256
मुंबई 1244
कोलकाता 1351
चेन्नई 1410

14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

शहर दाम (रुपए में)
दिल्ली 594.00
मुंबई 620.50
कोलकाता 594.00
चेन्नई 610.00

आखिरी बार जुलाई में बढ़े थे घरेलू गैस के रेट्स
इसके पहले अंतिम बार 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2020 को 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हुआ था, जबकि मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपए पर स्थिर हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ghkt6

Zoom Out | No more secret sauces, it is time to Build in Public

Zoom Out | No more secret sauces, it is time to Build in Public Want a great product? Work with your audience to get there. This concept of evolution with your audience or community is coming to be known as ‘Build in Public (BIP)’.

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/zoom-out-|-no-more-secret-sauces-it-is-time-to-buildpublic_14541021.html

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

दोस्तों से चैटिंग-वीडियो कॉल करना हो या फोन पर बिजनेस, आजकल हर काम के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर्स की इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोल आउट कर रही है। हालांकि, अभी भी यूजर्स एक खास फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो ही वॉट्सऐप का शेड्यूल मैसेज फीचर (Schedule Message Feature).

भले ही कंपनी ने इस फीचर को अभी तक ऐप में शामिल नहीं किया हो, लेकिन तब भी कुछ तरीके हैं जिनके जरिए वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। अगर आप किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। चलिए शुरू करते हैं....

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसे करते हैं मैसेज शेड्यूल
स्टेप 1.
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड-पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें और Sign Up करें।

स्टेप 2. लॉगइन करके मेन मैन्यू में दिए गए WhatsApp विकल्प पर टैप करें। अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी।

स्टेप 3. अब आपको Enable Accessibility पर क्लिक करना होगा और फिर Use service पर टैप करना पड़ेगा।

स्टेप 4. अब आप जिसे भी वॉट्सऐप चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें। फिर मैसेज टाइप करें। समय और दिन सेट करें।

नोट- आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि शेड्यूल मैसेज को रिपीट करना चाहते हैं या नहीं। यहां आपको Ask me before sending का विकल्प भी मिलता है। सभी जरूरी चीजें भरने के बाद OK पर क्लिक करें।


स्टेप 5. अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर सेंड हो जाएगा।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

आईफोन के स्मार्टफोन्स के लिए

  • एंड्रॉयड की तरह आईफोन के लिए कोई ऐप तो मौजूद नहीं है। हालांकि आप Siri और शॉर्टकट ऐप्स के जरिए यह काम कर सकते हैं।
  • अगर फोन में शॉर्टकट ऐप पहले से नहीं है तो ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लें।
  • बॉटम में दिए गए ऑटोमेशन टैब पर क्लिक करें।
  • टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर Create Personal Automation पर टैप करें।
  • अब समय शेड्यूल करने के लिए Time of Day पर टैप करें। दिन और समय सिलेक्ट करें। Next पर टैप करें।
  • Add Action पर टैप करें, सर्च बार में Text लिखें और लिस्ट में से Text ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • अब अपना मैसेज टाइप करें। टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर वॉट्सऐप सर्च करें।
  • अब एक्शन लिस्ट में से Send Message via WhatsApp चुनें। कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें और Next पर टैप करें।
  • अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर चला जाएगा।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qidWH9

Lottery Sambad Result December 1: ‘Dear Bangalakshmi Torsha#39; lottery winners to be announced at 4 pm

Lottery Sambad Result December 1: ‘Dear Bangalakshmi Torsha#39; lottery winners to be announced at 4 pm Lottery Sambad Result: The first prize winner of the #39;Dear Bangalakshmi Torsha#39; lottery will take home Rs 50 lakh.

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/lottery-sambad-result-december-1-‘dear-bangalakshmi-torsha39-lottery-winners-to-be-announced-at-4-pm_14540581.html

Coronavirus News LIVE Updates: Bihar logs 457 fresh COVID-19 cases, 5 more deaths

Coronavirus News LIVE Updates: Bihar logs 457 fresh COVID-19 cases, 5 more deaths Coronavirus News LIVE Updates: Total COVID-19 cases in India have risen to 94.31 lakh. There are 4,46,952 active cases in the country.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33wmbpj

Coronavirus News LIVE Updates: Chhattisgarh COVID-19 tally zooms to 2.37 lakh with 1,324 new cases; 21 more die

Coronavirus News LIVE Updates: Chhattisgarh COVID-19 tally zooms to 2.37 lakh with 1,324 new cases; 21 more die Coronavirus News LIVE Updates: Total COVID-19 cases in India have risen to 94.31 lakh. There are 4,46,952 active cases in the country.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3mthx2D

Virus-stricken winter unlikely to derail oil market rebalancing: Goldman Sachs

Virus-stricken winter unlikely to derail oil market rebalancing: Goldman Sachs The bank, however, said it expects the winter wave to hit global oil demand by at least 3 million barrels per day, partially offset by heating, restocking and demand in emerging markets.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3ljaZlW

No COVID-19 impact? IIT Madras gets higher pre-placement offers this year than in 2019

No COVID-19 impact? IIT Madras gets higher pre-placement offers this year than in 2019 Among the companies, Texas Instruments and Microsoft made the highest offers - 12 each. Qualcomm made 10 offers while Goldman Sachs and American Express made 9 offers each

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/36isD4Y

upGrad eyes larger play in lifelong learning space via MA route

upGrad eyes larger play in lifelong learning space via MA route New acquisitions won’t be merged into upGrad but will operate independently, under the parent

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33pInB5

‘Unholy alliance’ between banks and e-commerce firms to destroy indigenous businesses, CAIT writes to Finance Minister Nirmala Sitharaman

‘Unholy alliance’ between banks and e-commerce firms to destroy indigenous businesses, CAIT writes to Finance Minister Nirmala Sitharaman CAIT termed the joint workings of e-commerce companies like Amazon and Flipkart with banks as an ‘unholy nexus’ and ‘cartelisation of banks’.

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/‘unholy-alliance’-between-bankse-commerce-firms-to-destroy-indigenous-businesses-cait-writes-to-finance-minister-nirmala-sitharaman_14539001.html

Vaccine optimism puts gold on course for worst month in four years

Vaccine optimism puts gold on course for worst month in four years Spot gold declined about 1 percent to $1,771.22 per ounce by 0452 GMT, shedding 5.7 percent so far this month - its biggest since November 2016.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33sQihc

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें

सैमसंग अब फोल्डेबल फोन को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने हाल ही में अपने डिस्प्ले ब्लॉग पर कॉन्सेप्ट डिजाइन की तस्वीरें पेश की हैं।

पहली तस्वीर में ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड दिखाया गया है। यह नया डिवाइस एक एक्सटर्नल डिस्प्ले को प्रदर्शित करता है क्योंकि इमेज में देखा जा सकता है कि इस तीन भागों में फोल्ड किया जा सकता है।

ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाले डिवाइस में एक एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा।

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स

रोलेबल डिस्प्ले सिलिंड्रिकल बॉडी में होगी

इसे कहीं भी कभी भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • दूसरी तस्वीर में एक रोलेबल डिस्प्ले वाले गैजेट का हिंट मिलता है। इसमें एक सिलिंड्रिकल बॉडी दी गई है, जिसके अंदर रोलेबल डिस्प्ले है। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • रोलेबल डिस्प्ले की यह कॉन्सेप्ट देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है लेकिन यह भी बताती है कि इसे डिस्प्ले को केवल डेस्कटॉप सरफेस पर उपयोग करना ही संभव हो सकता है। इस तरह के प्रोडक्ट का आकर्षण 'मोबिलिटी' से अधिक 'पोर्टेबिलिटी' है।
  • फिलहाल, सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी करेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से इस बात को दर्शाता है कि सैमसंग डिस्प्ले ऐसे डिवाइसेस के लिए पैनल बनाने में सक्षम है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

पहले भी सामने आ चुकी हैं टीजर इमेज

इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी।

इन कॉन्सेप्ट डिवाइसेस में से एक जल्द ही रियलिटी में बदल सकता है। पहले वाले ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस के लिए एक पेटेंट की कल्पना लेट्सगोडिजिटल ने कुछ नकली रेंडरर्स के रूप में की थी। इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी और इसे विभिन्न पोजिशंस में इसका उपयोग किया जा सकेगा।

तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है सैमसंग
कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पेश किया था, जिसमें 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप के बाद सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

सैमसंग 2020 स्मार्ट टीवी लाइनअप में मिलेगा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, तेजी से एक्सेस कर सकेंगे कई फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी किया जाएगा। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qcdKcj

Start-up Street: Social justice and the start-up ecosystem

Disparities in start-ups are a global phenomenon and affirmative action is needed to ensure an equal opportunities environment for aspiring...