Growth first time since March: India#39;s August Manufacturing PMI at 52

Growth first time since March: India#39;s August Manufacturing PMI at 52 Job shedding continued into August at a strong rate, extending the current sequence of decline to five months

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2EAhstr

MG Motor India post 41.2% increase in retail sales in August

MG Motor India post 41.2% increase in retail sales in August The recently-launched Hector Plus is witnessing significant traction from the family segment as people begin to travel with easing restrictions, while there was good traction in the electric vehicle (EV) segment as well, the company added.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/34R1CoY

Premium bottled water firms turn to retail market as limited operations in aviation, hospitality sectors dent sales

Himadri Buch Aava Natural Mineral Water sees volumes double after tie-up with Amazon. Customer preference for bottled water during COVID-19 helps firms. In fact, Hindustan Liquids, which sells the Perrier brand, says most companies now highly dependent on e-commerce platforms.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/34SKfEm

Escorts Agri Machinery reports 80% jump in August sales

Escorts Agri Machinery reports 80% jump in August sales Escorts Agri Machinery said the market sentiment continues to be highly positive with good monsoons, better Kharif sowing, crop prices holding up well, and good supply of retail finance.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2GgMWVT

AGR Case LIVE Updates | Supreme Court allows 10 years for staggered payment of AGR dues

AGR Case LIVE Updates | Supreme Court allows 10 years for staggered payment of AGR dues AGR Case LIVE Updates | A Supreme Court bench led by Justice Arun Mishra will deliver the judgement on the repayment of adjusted gross revenue (AGR) dues by telecom companies.

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/agr-case-live-updates-|-supreme-court-allows-10-years-for-staggered-paymentagr-dues_14233801.html

क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर

इन दिनों अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो इससे पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि लोन की ब्याज दरें किन बातों पर निर्भर करता है। बैंक किसी भी व्यक्ति को होम लोन देने से पहले कई बातों पर ध्यान देता है। इन बातों के आधार पर ही लोन की रकम और उस पर लगने वाली ब्याज दर निर्भर करती है। यहां हम आपको उन 5 बातों के बारे में बता रहे हैं जो होम लोन की ब्याज दर को प्रभावित करते हैं।


लोन अमाउंट
SBI बैंक में होन लोन की 3 लिमिट हैं इसके तहत 30 लाख तक के लोन पर 7, 30 से 75 लाख तक का लोन 7.25 और 75 लाख से ज्यादा राशि का लोन लेने पर आपको 7.35 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से ब्याज चुकाना होता है। यानी आपके लोन की ब्याज दर आपके लोन अमाउंट के हिसाब से रहती है।


क्रेडिट स्कोर
किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बहुत हद तक उसकी होम लोन एलिजिबिलिटी को प्रभावित करता है। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट इतिहास, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।


प्रोफेशन
होम लोन की ब्याज दरों पर इस बात से भी फर्क पड़ता है कि होम लोन लेने वाला व्यक्ति को सैलरी मिलती है या नहीं। ज्यादातर केस में नॉन सैलरी वाले लोगों के लिए होम लोन की ब्याज दरें 15 बेसिस प्वॉइंट महंगी होती है।


महिला कर्जदार को सस्ता मिलता है लोन
अगर होम लोन किसी महिला द्वारा लिया जाता है तो उन्हें पुरूषों के मुकाबले सस्ता होम लोन मिलता है। महिलाओं को 5 बेसिस प्वॉइंट सस्ता होम लोन मिलता है, इसलिए कोशिश कीजिए की होम लोन लेते वक्त पहली एप्लीकेंट महिला हो।


इंटरेस्ट प्लान
बैंक तीन तरह के इंटरेस्ट प्लान ऑफर करता है। यह तीन प्लान फिक्स्ड इंटरेस्ट, फ्लोटिंग इंटरेस्ट और फ्लेक्सी इंटरेस्ट प्लान होते हैं। यह भी आपकी ब्याज दर पर असर डालती हैं। फिक्स्ड होम लोन प्लान में बैंक फिक्स्ड इंटरेस्ट चार्ज करते हैं। मसलन आपको बैंक से एक तय रेट पर होम लोन मिलता है। फ्लोटिंग होम लोन प्लान में ब्याज बैंक के बेस रेट से लिंक्ड होता है। इस कारण बेस रेट में बदलाव होने से ब्याज दर घट या बढ़ जाती है। फ्लेक्सी होम लोन प्लान फ्लोटिंग और फिक्स्ड प्लान का मिला जुला रूप है। इस प्लान को हाइब्रिड होम लोन प्लान भी कहा जाता है। इसमें सबसे खास बात यह है कि ग्राहक अपनी जरूरत अनुसार लोन अवधि के बीच में अपना प्लान फिक्ड्रू या फ्लोटिंग में बदलवा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैंक किसी भी व्यक्ति को होम लोन देने से पहले कई बातों पर ध्यान देता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EOMFJ9

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क, मुकेश अंबानी फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंचे

दुनियाभर के शेयर बाजारों में चल रही उथल-पुथल के कारण अमीरों की सूची में बड़ा बदलाव आया है। शेयरों में आए उछाल की बदौलत इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के को-फाउंडर और सीईओ एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ 115 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। एलन मस्क ने फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को पछाड़कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 111 बिलियन डॉलर है।

इस साल 87.8 बिलियन डॉलर बढ़ी मस्क की नेटवर्थ

साल 2020 एलन मस्क के लिए काफी लकी साबित हो रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस साल अब तक मस्क की नेटवर्थ में 87.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। यह सब शेयरों में तेजी की बदौलत हुआ है। 2020 में अब तक टेस्ला के शेयरों में करीब 500 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसके अलावा भारी भरकम सैलरी पैकेज से भी मस्क को फायदा हुआ है। यदि टेस्ला इस साल सभी लक्ष्यों को पूरा कर लेती है तो मस्क को 50 बिलियन डॉलर की सैलरी मिलेगी।

पिछले सप्ताह ही सेंटीबिलेनियर क्लब में शामिल हुए थे मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पिछले सप्ताह ही सेंटीबिलेयर (100 करोड़ डॉलर) क्लब में शामिल हुए थे। इस क्लब में शामिल होने वाले मस्क दुनिया के चौथे व्यक्ति हैं। मस्क से पहले सेंटीबिलेनियर क्लब में केवल मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स शामिल थे। शेयरों में आई तेजी की बदौलत टेस्ला की मार्केट वैल्यू 464 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है और उसने दिग्गज रिटेल समूह वॉलमार्ट इंक को पछाड़ दिया है।

मुकेश अंबानी फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंचे

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 79.8 बिलियन डॉलर रह गई है। इस इंडेक्स में मुकेश अंबानी चौथे स्थान तक पहुंच चुके हैं। 28 जुलाई को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 81.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी। यह अब तक का उच्चतम स्तर था। दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट 82.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं।

मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर महिला बनीं

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मैकेंजी की नेटवर्थ 66.4 बिलियन पर पहुंच गई है। 50 वर्षीय स्कॉट की अमेजन डॉट कॉम में 4 फीसदी हिस्सेदारी है। स्कॉट को यह हिस्सेदारी तलाक के मुआवजे के रूप में मिली थी।

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति

नाम नेटवर्थ
जेफ बेजोस 202
बिल गेट्स 125
एलन मस्क 115
मार्क जुकरबर्ग 111
बर्नार्ड अर्नाल्ट 85.7
वॉरेन बफेट 82.5
स्टीव बॉल्मर 80.8
मुकेश अंबानी 79.8
लैरी पेज 77.3
सर्जे ब्रिन 74.9

नोट: नेटवर्थ बिलियन डॉलर में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पिछले सप्ताह ही सेंटीबिलेनियर क्लब में शामिल हुए थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bdkjUS

सैमसंग ने गैलेक्सी M51 को लिस्टेड किया, इसमें 7000mAh की बैटरी और 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन

कोरियन कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में सबसे पावरफुल बैटरी वाला गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्टेड किया है। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। ये 25 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कंपनी इस फोन का टीजर अमेजन पर भी कर चुकी है। खबरों की मानें, तो ये स्मार्टफोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। अभी इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्स M51 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M51 फोन को जर्मनी में लॉन्च कर चुकी है। वहां की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की कीमत EUR 360 (करीब 31,500 रुपए) है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। वहां इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसे 25,000 से 30,000 रुपए के करीब लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी M51 का स्पेसिफिकेशन
जर्मनी में लॉन्च हुए फोन में 6.7-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्पेल दिया है। डिस्प्ले के सेंटर में पंच-होल दिया है, जहां पर सेल्फी कैमरा को फिक्स किया गया है। फोन में ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया है। हालांकि, कंपनी ने चिपसेट के नाम की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वनयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन में 7,000mAh की बैटरी दी है, जो 25 वॉट की क्विक-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये स्मार्टफोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GhsaFB

RIL says Brookfield Infrastructure’s Rs 25,215 investment in Tower Infrastructure Trust has been completed

RIL says Brookfield Infrastructure’s Rs 25,215 investment in Tower Infrastructure Trust has been completed This is the single largest foreign investment in an Indian infrastructure vehicle

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/ril-says-brookfield-infrastructure’s-rs-25215-investmenttower-infrastructure-trust-has-been-completed_14234581.html

Bharat Forge moving towards ‘lights-out mode’ for unhindered production

Bharat Forge moving towards ‘lights-out mode’ for unhindered production Pune-based firm experiments with ‘lights-0ut manufacturing’ for unhindered production during COVID-19. In this process, facilities are fully automated and human hands do not touch the product during manufacturing. CMD says COVID-19 will see more firms following suit.

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/bharat-forge-moving-towards-‘lights-out-mode’-for-unhindered-production_14234521.html

Failure to cut GST now will be counter-productive for the two-wheeler industry: Honda

Failure to cut GST now will be counter-productive for the two-wheeler industry: Honda The industry was hoping the GST Council’s August 27 meeting would announce a cut after Finance Minister Nirmala Sitharaman’s statement on August 25 that such a move was merited. However, the Council did not lower the rate and two-wheeler makers now fear buyers may postpone purchases till a GST cut is announced

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2YTX8dh

Thomson forays into fully-automatic washing machine segment in India

Thomson forays into fully-automatic washing machine segment in India The company, which has reached exclusive partnership agreement with leading e-commerce major Flipkart, is aiming to have 15 per cent market share in online washing machine segment in the next three years, Thomson#39;s India brand licensee Super Plastronics said in a statement.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/32HI7fV

IGL Standalone June 2020 Net Sales at Rs 638.57 crore, down 59.48% Y-o-Y

IGL Standalone June 2020 Net Sales at Rs 638.57 crore, down 59.48% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/32IpIiP

Agarwal Ind Standalone June 2020 Net Sales at Rs 134.16 crore, down 47.84% Y-o-Y

Agarwal Ind Standalone June 2020 Net Sales at Rs 134.16 crore, down 47.84% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/34XFMjo

NMDC Standalone June 2020 Net Sales at Rs 1,937.50 crore, down 40.64% Y-o-Y

NMDC Standalone June 2020 Net Sales at Rs 1,937.50 crore, down 40.64% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/2YRuJV4

बीएसई 39 हजार के पार और निफ्टी भी 11,500 स्तर के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% की बढ़त

मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स आज 125 अंकों की बढ़त के साथ 38,754 अंकों पर खुला है। वहीं निफ्टी 11,450 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स 39 हजार के स्तर के करीब और निफ्टी 11,500 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक में 5 फीसदी की बढ़त है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 421 अंक ऊपर और निफ्टी 122 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के मूवमेंट बढ़ने से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। शेयर बाजार कल ऊपरी स्तर से 1381 अंक फिसल कर 38,628 अंकों पर बंद हुआ। कल शाम आए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी की ग्रोथ रेट में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कल शेयर बाजार ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड बनाया और 40 हजार का आंकड़ा पार किया, हालांकि इस स्तर पर बाजार ज्यादा देर तक थमा नहीं। वहीं निफ्टी भी 11,700 के स्तर को पार कर 11,753 के स्तर पर कारोबार करने लगा था, लेकिन खबरों के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 223.82 अंक नीचे 28,423.10 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरे अमेरिकी बाजार नैस्डैक में 0.96 फीसदी बढ़त के साथ 114.84 अंक ऊपर 12,110.70 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 7.70 पॉइंट नीचे 3,500.31 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 1.50 अंक ऊपर 3,397.17 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,87,939 हो गई है। इनमें 7,84,540 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 28,37,377 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 65,437 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,633,244 हो चुकी है। इनमें 854,747 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 187,736 हो चुकी है।

10:06 AM फ्यूचर रिटेल के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट है।

10:01 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 कंपनियों में से 13 में बढ़त और 2 में गिरावट है। आयशर मोटर के शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त है।

09:55 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के स्टॉक्स में से 23 में बढ़त और 7 में गिरावट है। ओएनजीसी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

09:40 AM बीएसई में शामिल सभी 23 सेक्टर्स में बढ़त है।

09:38 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त और 1 में गिरावट है।

09:20 AM बीएसई सेंसेक्स 49.68 ऊपर 38,677.97 पर और निफ्टी 4.25 नीचे 11,383.25 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 1.50 अंक ऊपर 3,397.17 पर बंद हुआ था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ETkrwy

1 सितंबर से बैंकिंग और शेयर बाजार में निवेश सहित इन 6 नियमों में हुए बदलाव, इसका आपकी जेब पर भी होगा असर

नया महीना यानी सितंबर अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है। इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में बैंकिंग और हवाई यात्रा को लेकर बदलाव भी शामिल हैं। आज हम आपको इन बदलावों के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकें।


हवाई यात्रा करना होगा महंगा
1 सितंबर से विमान सेवाएं महंगी हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) वसूलने का फैसला किया है। एएसएफ शुल्क के तौर पर घरेलू यात्रियों से अब 150 के बजाए 160 रुपए वसूला जाएगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 4.85 डॉलर के बदले 5.20 डॉलर वसूला जाएगा।


बढ़ेगा ईएमआई का बोझ
कोरोना महामारी को देखते हुए लोन ग्राहकों की ईएमआई पर इस साल मार्च में जो रोक लगी थी, वह 31 अगस्त को खत्म हो रही है। अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से जुड़े सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक इस सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। यदि ऐसा होता है तो 31 अगस्त के बाद मोराटोरियम सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा और सितंबर से लोन की किस्त का भुगतान करना होगा।


LPG सिलेंडर के दाम में हुआ बदलाव
1 सितंबर को एलपीजी के दाम में बदलाव किया गया है। जैसा कि हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोलियम कंपनियों एलपीजी सिलेंडर की कीमत को रिवाइज किया है। इसकी कीमतों में मामूली फेरबदल किया गया है।


GST भुगतान में देरी, तो देना होगा ब्याज
सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाया जाएगा। इस साल की शुरुआत में उद्योग ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपए के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी। ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था।


शेयर बाजार में पैसा लगाने के नियमों में बदलाव
शेयर बाजार में 1 सितंबर से आम निवेशकों के लिए मार्जिन के नए नियम लागू हो रहे हैं। यानी ब्रोकर की ओर से मिलने वाले मार्जिन का लाभ अब निवेशक नहीं उठा सकेंगे। जितना पैसा वे अपफ्रंट मार्जिन के तौर पर ब्रोकर को देंगे, उतने के ही शेयर खरीद सकेंगे। शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने मार्जिन ट्रेडिंग को नए सिरे से तय किया है। अब तक प्लेज सिस्टम में निवेशक की भूमिका कम और ब्रोकरेज हाउस की ज्यादा होती थी। नए सिस्टम में शेयर आपके अकाउंट में ही रहेंगे और वहीं पर क्लियरिंग हाउस प्लेज मार्क कर देगा। इससे ब्रोकर के अकाउंट में स्टॉक्स नहीं जाएंगे। मार्जिन तय करना आपके अधिकार में रहेगा।


Fastag होने पर ही मिलेगा डिस्काउंट
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के नए नियम के अनुसार 24 घंटे के अंदर किसी भी स्थान से वापस आने पर टोल टैक्स में छूट सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को मिलेगी, जिनमें फास्टैग लगा होगा। अभी तक यह सुविधा सभी के लिए थी, लेकिन अब टोल टैक्स का कैश भुगतान करने वालों को यह छूट नहीं मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सितंबर महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EMuLHd

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ हुई महीने की शुरुआत, दिल्ली में पेट्रोल 82.8 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

सितंबर महीने की शुरुआत पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के साथ हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के कीमत 82.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हालांकि, डीजल की कीमत में आज फिर कोई फेरबदल नहीं हुआ है।


अगस्त में 1.60 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
अगस्त महीने में 12 बार पेट्रोल का भाव बढ़ा था। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 60 पैसे का इजाफा हुआ है। 16 अगस्त से 31 अगस्त तक 16 दिनों में अब तक 12 बार पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 30 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।


जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 82.08 73.56
मुंबई 88.73 80.11
चेन्नई 85.04 78.86
कोलकाता 83.57 77.06
इंदौर 89.86 81.38
भोपाल 89.81

81.32

जयपुर 89.35 82.62
पटना 84.70 78.72

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Snq3E

शेयर मार्केट ची अतिशय महत्त्वपूर्ण माहिती ......

*May be useful* मार्केट मधील महत्वाची माहिती .......ह्या गोष्टी माहिती असणे खूप गरजेचे आहे ......



शेअर म्हणजे काय
शेअरमार्केट म्हणजे काय
शेअर स्प्लिट बोनस शेअर किंवा त्याग शेअर म्हणजे काय 
सेबी म्हणजे काय
निफ्टी बीएसई इन्डेक्स
स्मॉल कॅप मिड कॅप लार्ज कॅप
डिमॅट अकाउंट म्हणजे काय 
डिमॅट अकाउंट कसे उघडावे
ब्रोकरेज म्हणजे काय 
ब्रोकरेजचे प्रकार इन्ट्रा डे डिलीवरी चार्जेस 
मार्केट टायमिंग्ज
गुंतवणूकीचे प्रकार 
लाँग टर्म शॉर्ट टर्म इन्व्हेस्टमेंट 
मोठे इन्व्हेस्टर टायकून्स
त्यांच्या गुंतवणूक किंवा निर्गुंतवणूकीचा शेअरच्या किमतीवर होणारा परिणाम 
मार्केटचे प्रकार
 इक्विटी मार्केट 
 कमॉडिटी मार्केट
 मेटल मार्केट आॅईल गोल्ड सिल्वर कॉपर टिन झिंक
शेअरच्या किमतीत होणारा चढ उतार कशावर अवलंबून असतो
सेक्टर स्पेसिफिक न्युज, गव्हर्नमेंट अनाउंसमेंट, पावसाचा अनुमान, टाईम स्पेसिफिक डिमांड किंवा घट
डॉलर किंवा कमॉडिटीच्या किमंतीमधे चढ उतार 
मॅनेजमेंट मधे बदल तिमाही निकाल कंपनीला मिळालेल्या मोठ्या वर्क आॅर्डर
व्हॉल्यूमचा काय इम्पॅक्ट पडतो
तेजी म्हणजे काय
मंदी म्हणजे काय
Range bound मार्केट म्हणजे काय
शेअरचे प्रकार /फ्युचर्स /आॅप्शन्स 
तेजी कधी करावी
मंदी कधी करावी
गुंतवणूकीसाठी टेक्निकल चार्टसचा वापर कसा करावा
सपोर्ट म्हणजे काय
रेझिस्टन्स म्हणजे काय
कन्सॉलिडेशन म्हणजे काय
कँडल चार्ट किंवा चार्टचे प्रकार
कँडल म्हणजे काय 
चार्टचा वापर कसा करावा
मार्केट मधे तेजी किंवा मंदी निर्माण करणारे फॅक्टर
कोणत्याही कंपनीमधे गुंतवणूक करण्यापूर्वी कोणत्या गोष्टींचा अभ्यास करावा
पोर्टफोलिओ कसा बनवावा
कंपन्यांचे कोणकोणते सेक्टर आहेत 
आॅटो फार्मा रिटेल बँकिंग 
स्टील आयटी पॉवर सिमेंट अॅग्री एन्टरटेनमेंट 
मुव्हिंग अॅवरेज म्हणजे काय 
5 13 26 फॉर्म्युला /rsi/macd/volume
गुंतवणूकदार कॉमनली कोणत्या चुका करतात 
They never quit in loss
सगळी रक्कम एकाच शेअरमधे गूंतवणे
पार्शल प्रॉफिट बुक न करणे
सगळी खरेदी एकदम करणे
जास्त लोभ ठेवणे
घाईघाईत खरेदी किंवा विक्री करणे
त्रयस्थाच्या किंवा कुणाच्या तरी सल्ल्यावरून गुंतवणूक करणे
येणाऱ्या मेसेजेस वरुन गुंतवणूक करणे
न्युज वरुन खरेदी करायची पण न्युजचा इम्पॅक्ट संपल्यानंतर विक्री न करणे
फोनवर कॉलींग करुन सल्ला देऊ म्हणून फसवणूक करणे. 
चुकीच्या ठिकाणी खरेदी आणि चुकीच्या ठिकाणी विक्री करणे. 
टेक्निकल आणि फन्डामेंटल स्टडी यातला फरक
शेअर्स ट्रेडिंग करताना टेक्निकल स्टडीच महत्वपूर्ण का आहे..........

Bharti Infratel to proceed with Indus Tower merger, Vodafone to get Rs 4,000 crore for 11.15% holding

Bharti Infratel to proceed with Indus Tower merger, Vodafone to get Rs 4,000 crore for 11.15% holding This is a basis cash consideration chosen by Vodafone Idea for its 11.15 percent shareholding in Indus, the company said

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/32HVP2f

AGR Case LIVE Updates | Supreme Court verdict on telcos pleas expected at 11.30 am

AGR Case LIVE Updates | Supreme Court verdict on telcos pleas expected at 11.30 am AGR Case Live Updates | A Supreme Court bench led by Justice Arun Mishra will deliver the judgement on the repayment of adjusted gross revenue (AGR) dues by telecom companies.

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/agr-case-live-updates-|-supreme-court-verdicttelcos-pleas-expected-at-1130-am_14233801.html

EU lending institution to invest 650 million euros in Kanpur metro rail construction

EU lending institution to invest 650 million euros in Kanpur metro rail construction The EIB, in a statement, said the new metro rail system will reduce commuting hours and unlock new employment and education opportunities in Kanpur, the industrial capital of Uttar Pradesh.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2ETaKOG

माझ्या विषयी

नमस्कार मित्र हो............ 
मी जनार्दन पाटील भुते  मी एक सैनिक आहे पत्ता -मुपो -उमरज ता -कंधार नांदेड  मोबाईल -9766738673 ग्रामीण भागातील बोली भाषा व  शेयर मार्केट ची बेसिक माहिती तोडक्या मोडक्या शब्दा मध्ये सांगण्याचा प्रयत्न करत आहे.........माझा ब्लॉग आवडला तर... नक्की भेट देत चला..... तुम्हाला शेयर मार्केट विषयी नवीन नवीन माहिती देण्याचा प्रयत्न करेन (मी कोणता पण सल्लगार नाही..व कोणते ही टीप देत नाही फक्त स्टडी  ... तुम्ही इन्व्हेस्टमेंट करताना आपल्याला सल्लगाराशी संपर्क करूनच इन्व्हेस्टमेंट करावी... ) मी फक्त छंद म्हणून ब्लॉग लिहीत असतो...... 

Black Rose Ind Standalone June 2020 Net Sales at Rs 26.29 crore, down 52.29% Y-o-Y

Black Rose Ind Standalone June 2020 Net Sales at Rs 26.29 crore, down 52.29% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/2QDDGwX

Techno Electric Standalone June 2020 Net Sales at Rs 169.75 crore, down 28.52% Y-o-Y

Techno Electric Standalone June 2020 Net Sales at Rs 169.75 crore, down 28.52% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/2Ggk8wR

Punit Comm Standalone June 2020 Net Sales at Rs 1.19 crore, up 51.24% Y-o-Y

Punit Comm Standalone June 2020 Net Sales at Rs 1.19 crore, up 51.24% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/3juKQ2O

Fluidomat Standalone June 2020 Net Sales at Rs 3.43 crore, down 25.5% Y-o-Y

Fluidomat Standalone June 2020 Net Sales at Rs 3.43 crore, down 25.5% Y-o-Y NULL

from Moneycontrol Results News https://ift.tt/31IQ3hK

मुंबई एयरपोर्ट की 74% हिस्सेदारी खरीदेगा अडानी ग्रुप, इस डील के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी गौतम अडानी की कंपनी

दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इस संबंध में अडानी ग्रुप और जीवीके ग्रुप में एक समझौता हो गया है। मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरे सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। अडानी ग्रुप ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

जीवीके ग्रुप की पूरी 50.5% हिस्सेदारी खरीदेगा अडानी ग्रुप

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, अडानी ग्रुप जीवीके ग्रुप की पूरी 50.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके अलावा अडानी ग्रुप एयरपोर्ट कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (एसीएसए) और बिडवेस्ट की 23.5 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगा। मुंबई एयरपोर्ट में एसीएसए की 10 फीसदी और बिडवेस्ट की 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इस डील के साथ अडानी ग्रुप देश के दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट ऑपरेटर बन जाएगा। मुंबई एयरपोर्ट के अलावा अडानी ग्रुप के पास 6 और एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा है। मौजूदा समय में दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट का संचालन करने वाला जीएमआर ग्रुप देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर है।

अडानी ग्रुप चुकाएगा जीवीके एयरपोर्ट डवलपर्स का पूरा कर्ज

दोनों कंपनियों के बीच समझौते के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी जीवीके एयरपोर्ट डवलपर्स का पूरा कर्ज अडानी ग्रुप चुकाएगा। हालांकि, यह पूरा कर्ज इक्विटी में बदल जाएगा। दोनों कंपनियों ने इस सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी है। अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड ने कहा कि वह एमआईएएल में लिक्विडिटी की आवश्यकता के लिए फंड उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट के वित्तीय क्लोजर के लिए भी फंड उपलब्ध कराया जाएगा।

विदेशी निवेशकों को भी हिस्सेदारी बेचने के बावजूद अडानी ग्रुप से सौदा

विदेशी निवेशकों को हिस्सेदारी बेचने को लेकर समझौता करने के बावजूद जीवीके ग्रुप ने अडानी ग्रुप को मुंबई एयरपोर्ट की हिस्सेदारी बेचने का सौदा किया है। यूएई के सॉवरेन फंड अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के नेतृत्व वाले भारत के सॉवरेन फंड एनआईआईएफ और कनाडा के पब्लिक सेक्टर पेंशन (पीएसपी) के कंसोर्टियम ने मुंबई एयरपोर्ट की हिस्सेदारी खरीदने को लेकर जीवीके ग्रुप के साथ अक्टूबर 2019 में समझौता किया था। अब इस कंसोर्टिमय ने जीवीके ग्रुप को लीगल नोटिस जारी कर कहा है कि अडानी ग्रुप को मुंबई एयरपोर्ट ही हिस्सेदारी बेचना समझौते का उल्लंघन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अडानी ग्रुप के पास मौजूदा समय में देश के 6 एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32CFbBb

Sovereign gold bonds open for subscription today; all you need to know

Sovereign gold bonds open for subscription today; all you need to know On a year-to-date basis, the prices of the yellow metal have surged over 27 percent.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2ELwmga

Upgrad expects over 8-fold growth in revenue to Rs 10,000 crore by 2025

Upgrad expects over 8-fold growth in revenue to Rs 10,000 crore by 2025 The company expects to grow by 300 percent in the current fiscal driven by demand created for online education due to the COVID-19 pandemic, Upgrad co-founder and chairman Ronnie Screwvala told PTI.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2QFuJmQ

India GDP Data LIVE Updates | GDP Q1 data expected at 5.30 pm today

India GDP Data LIVE Updates | GDP Q1 data expected at 5.30 pm today India GDP Data Live Updates: Q1 GDP figures would put in perspective what impact the set of measures announced by the government to rebuild the economy in light of the economic slowdown and COVID-19 pandemic

from Moneycontrol Business News https://www.moneycontrol.com/news/business/india-gdp-data-live-updates-|-gdp-q1-data-expected-at-530-pm-today_14229361.html

बाजार ने लगाई 5 शतकों की बढ़त, सेंसेक्स 40 हजार के पार, मार्केट कैप 159.48 लाख करोड़ रुपए, रिलायंस की डील के बाद फ्यूचर रिटेल का शेयर 17 प्रतिशत बढ़ा

लगातार बढ़ रहे शेयर बाजार ने सोमवार की सुबह एक और रिकॉर्ड बनाया। फरवरी के बाद यह पहली बार 40 हजार के पार पहुंचा। आज सुबह सेंसेक्स हालांकि 480 अंक बढ़कर खुला लेकिन पहले ही मिनट में 40 हजार के अंक को पार कर गया। इसमें 500 अंकों की बढ़त देखी गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी भी 105 अंक ऊपर 11,753 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इंडसइंड बैंक, इंफ्राटेल और एक्सिस बैंक प्रमुख बढ़त वाले शेयर

आज सुबह बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में निफ्टी पर इंडसइंडस बैंक 4 प्रतिशत बढ़कर 693 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इंफ्राटेल 3.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3 प्रतिशत, अदानी पोर्ट 2.6 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कारोबार कर रहा था। गिरावट वाले सेयरों में भारती एयरटेल, जेएसडबल्यू, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और ब्रिटानिया का समावेश था।

बैंक ऑफ इंडिया, केपीआर मिल भी बढ़े

बीएसई पर प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में फ्यूचर रिटेल का शेयर 17.35 प्रतिशत के साथ कारोबार कर रहा था। बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 3.65, केपीआरमिल 5.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसी तरह एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 161.60 अंक ऊपर 28,653.90 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.58 फीसदी भी बढ़त के साथ 69.69 अंक ऊपर 11,995.90 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.67 फीसदी बढ़त के साथ 23.46 पॉइंट ऊपर 3,508.01 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.80 फीसदी बढ़त के साथ 27.07 अंक ऊपर 3,430.88 पर बंद हुआ था। वहीं यूके, जर्मनी और फ्रांस के बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,19,169 हो गई है। इनमें 7,81,030 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 27,72,928 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 64,617 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,384,547 हो चुकी है। इनमें 850,591 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 187,224 हो चुकी है।

10:17 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के स्टॉक्स में से 21 में बढ़त और 9 में गिरावट है। ओएनजीसी के शेयर में 5 फीसदी की बढ़त है।

सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लिए कई तरह के प्लान ऑफर करती हैं। इनमें 56 दिन वाले प्लान भी शामिल हैं। इनमें ग्राहकों को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। हम आपको एयरटेल, जियो और आइडिया-वोडाफोन के प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

10:14 AM फ्यूचर रिटेल के शेयर में 19 फीसदी तक की बढ़त है।

10:11 AM बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल 15 कंपनियों में से 14 में गिरावट और सिर्फ टाटा मोटर्स के शेयर में 3 फीसदी तक की बढ़त है।

अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवा रखा है तो आज ही इस पर बकाया लोन चुका दें। अगर KCC धारकों ने 31 अगस्त तक पैसे नहीं लौटाए तो उन्हें 4 की जगह 7 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा। इसीलिए ब्याज की मार से बचने के लिए आज ही अपना बकाया कर्ज चुका दें।

10.02 AM निफ्टी-50 के टॉप-5 गेनर में सबसे ऊपर ओएनजीसी का शेयर है। शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

कंपनी बढ़त (%)
ओएनजीसी 5.29
अदानी पोर्ट 4.58
आईओसी 3.47
इंफ्राटेल 3.40
विप्रो 3.34

09:53 AM बीएसई बैंकिंग में शामिल 10 में से 8 बैंक शेयरों में बढ़त और 2 में गिरावट है। सिटी यूनियन बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

09:41 AM बीएसई में शामिल 23 सेक्टर में से 21 में बढ़त और 2 में गिरावट है।

09:33 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 28 में बढ़त और 4 में गिरावट है।

09:28 AM बीएसई सेंसेक्स 430 अकं ऊपर 39,897.31 पर और निफ्टी 138 अंक ऊपर 11,785.60 पर कारोबार कर रहा है।

यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में यह बात कही। सीबीडीटी ने बैंकों को यह भी आदेश दिया है कि उन्होंने एक जनवरी 2020 से अब तक यूपीआई या अन्य डिजिटल पेमेंट पर जो भी शुल्क वसूला है, उसे वापस कर दें।

09:15 AM बीएसई 421 अंक ऊपर 39,888.15 अंकों पर और निफ्टी 122 पॉइंट ऊपर 11,777.55 पर खुला है।

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.80 फीसदी बढ़त के साथ 27.07 अंक ऊपर 3,430.88 पर बंद हुआ था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lvhymx

Start-up Street: Social justice and the start-up ecosystem

Disparities in start-ups are a global phenomenon and affirmative action is needed to ensure an equal opportunities environment for aspiring...