शेयर बाजारों में रही गिरावट के कारण कंपनियों के मार्केट कैप को भारी नुकसान हुआ है। बीते सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.57 लाख करोड़ रुपए घट गया है। इस अवधि में केवल दो कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है।
आरआईएल के मार्केट कैप में 70,189.95 करोड़ रुपए की कमी
मार्केट कैप में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को हुआ है। पांच कारोबारी दिवस में रिलायंस के मार्केट कैप में 70,189.95 करोड़ रुपए की कमी आई है। इस कमी के साथ आरआईएल का मार्केट कैप 14,88,797.82 करोड़ रुपए रह गया है। इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैप 31,096.67 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,39,880.86 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 14,752.95 करोड़ रुपए घटकर 2,40,329.93 करोड़ रुपए रह गया है।
इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट
प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी के मार्केट कैप में 12,737.66 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। अब कंपनी का मार्केट कैप 2,96,339.09 करोड़ रुपए रह गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 10,675.53 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 9,08,940.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 7,286.42 करोड़ रुपए की कमी आई है और यह 5,74,614.23 करोड़ रुपए रह गया है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल) के मार्केट कैप में क्रमश: 5,710.01 करोड़ और 4,828.34 करोड़ रुपए की कमी आई है। अब इन दोनों कंपनियों का मार्केट कैप क्रमश: 2,47,292.12 और 4,88,179.05 करोड़ रुपए रह गया है।
एचसीएल और इंफोसिस का मार्केट कैप बढ़ा
हाल ही में टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में शामिल होने वाली एचसीएल टेक्नोलॉजी के मार्केट कैप में 4,450.79 करोड़ रुपए इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ एचसीएल का मार्केट कैप 2,24,555.79 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 3,622.14 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,30,647.81 करोड़ रुपए हो गया है।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस अभी भी टॉप पर
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अभी भी टॉप कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWkfhO
No comments:
Post a Comment