बाजार में केमकॉन और कैम्स की शानदार लिस्टिंग, बीएसई में केमकॉन का शेयर 115% प्रीमियम पर लिस्ट, लिस्टिंग के बाद शेयरों 18% तक की गिरावट

बाजार में गुरुवार को केमकॉन स्पेशियालिटी और कैम्स की शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर केमकॉन का शेयर 115 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर 731 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) का शेयर बीएसई में 23.41 फीसदी की प्रीमियम पर 1,518 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है।

शेयर में लिस्टिंग के बाद भारी गिरावट

बीएसई में केमकॉन स्पेशियालिटी का शेयर 115 फीसदी के प्रीमियम पर 730.95 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जो 11.45 बजे तक बीएसई में 17.57 फीसदी गिरकर 602.50 के स्तर पर आ गया है। बाजार में न्यू लिस्ट कैम्स का शेयर भी 6.28 फीसदी फिसलकर 1422.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले कैम्स का शेयर बीएसई में 23.41 फीसदी के प्रीमियम पर 1518 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुआ था।

आईपीओ में मिला था शानदार रिस्पांस

इससे पहले केमकॉन स्पेशियालिटी का आईपीओ 150 गुना सब्सक्राइब हुआ था। केमकॉन का प्राइस बैंड 338 से 340 रुपए तय किया गया था। आईपीओ में 97.37 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला था। केमकॉन ने आईपीओ से 318 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी इसमें 100 प्रतिशत से घटकर 74.5 प्रतिशत पर आ गई है।

वहीं कैम्स के आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था, जो 47 गुना भरा था। आईपीओ का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ के जरिए 2244 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था। केमकॉन और कैम्स दोनों का आईपीओ 21 सितंबर से खुलकर 23 सितंबर को बंद हुआ था।

शानदार लिस्टिंग वाले शेयर

इससे पहले हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ को 151 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था। अशोक सूता की इस कंपनी का शेयर शेयर बाजार में 111 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स, आईआरसीटीसी, एड्वांस्ड एंजाइम्स टेक्नोलॉजीज और कैपेसिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ को भी 100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chemcon Share Price | Cams, Chemcon Speciality Chemicals IPO Listing: Here's Latest NSE/BSE Stock Price Today Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jkBcjA

No comments:

Post a Comment

Start-up Street: Social justice and the start-up ecosystem

Disparities in start-ups are a global phenomenon and affirmative action is needed to ensure an equal opportunities environment for aspiring...