टैक्स सेविंग FD पर चाहिए ज्यादा ब्याज तो इंडसइंड और IDFC सहित इन बैंकों में करें निवेश

इन दिनों अगर आप इनकम टैक्स बचाने के लिए कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो टैक्स सेविंग के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर सकते हैं। 5 साल वाली FD में निवेश पर आयकर कानून का सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट ली जा सकती है। कई बैंक टैक्स सेविंग FD 6.50% से भी ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जहां निवेश करने पर आपको टैक्स सेविंग FD पर आपको शानदार ब्याज मिलेगा।


1 लाख रुपए निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

बैंक कितनी रकम मिलेगी (रु) कितना ब्याज मिलेगा (रु)
DCB बैंक 139,927 39,927
इंडसइंड बैंक 138,624 38,624
IDFC बैंक 138,624 38,624
पोस्ट ऑफिस 138,299 38,299
RBL बैंक 137,008 37,008
यस बैंक 137,008 37,008
एक्सिस बैंक 130,696 30,696
ICICI 130,696 30,696
SBI 130,077 30,077

क्या है सेक्शन 80C?

आयकर कानून का सेक्शन 80C दरअसल इनकम टैक्स कानून, 1961 का हिस्सा है। इसमें उन निवेश माध्यमों का उल्लेख है, जिनमें निवेश कर आयकर में छूट का दावा किया जा सकता है। कई लोग वित्त वर्ष खत्म होने से पहले टैक्स बचाने के लिए निवेश करना शुरू करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
income tax ; tax saving ; tax saving FD ; FD ; fixed deposit ; Invest more in these banks including IndusInd and IDFC if you want more interest on tax saving FD


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JdgULN

No comments:

Post a Comment

Start-up Street: Social justice and the start-up ecosystem

Disparities in start-ups are a global phenomenon and affirmative action is needed to ensure an equal opportunities environment for aspiring...