लैपटॉप पर 40% और कपड़ों पर मिल रहा है 80% तक का डिस्काउंट, शॉपिंग पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

नया साल शुरू हो चुका है और ऐसे में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म न्यू-ईयर सेल आयोजित कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट की न्यू-ईयर से शुरू हो चुकी है, जो 3 जनवरी तक चलेगी। सेल में रोजाना काम आने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा स्मार्टफोन, लैपटॉप, लैपटॉप-टेबल समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट डेज सेल में 40-80% के साथ क्लॉथ, फुटवियर और एक्सेसरीज, 99 रुपए शुरुआती कीमत के साथ ब्यूटी, स्पोर्ट्स और बेबी प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रानिक्स एक्सेसरीज पर 80% तक छूट दी जा रही है। नीचे देखें लिस्ट...


1. पोको M2 प्रो पर वैरिएंट वाइज 23 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर फोन की शुरुआती कीमत 12999 रुपए है, जो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल 15999 रुपए का है। फोन पर 12400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है।

2. रियलमी नारजो 20 पर वैरिएंट वाइस 19 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर फोन की शुरुआती कीमत 10499 रुपए है, जो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी का टॉप-एंड मॉडल 11499 रुपए का है। प्लेटफॉर्म पर 10900 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिसकी राशि पुराने फोन की कंडीशन-मॉडल पर निर्भर करेगी फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन 6000 एमएएच बैटरी से लैस है।

इन प्रोडक्ट्स पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट

प्रोडक्ट्स डिस्काउंट
लैपटॉप 40%
एक्सरसाइज बाइक 30%
की-बोर्ड 60%
हेलमेट 40%
ब्यूटी प्रोडक्ट्स 80%
सैनेटाइजर 15%
सोप एंड बॉडी वॉश 15%
लेडीज कुर्ता सेट 60-80%
बॉयज-एंड-गर्ल्स स्वेटशर्ट 50%
लैपटॉप बैग्स 60-80%

5 जनवरी को एमआई 10i स्मार्टफोन तो 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा वनप्लस बैंड, जानिए क्या मिलेगा खास

भारतीय छात्रों को कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कराएगी कंपनी, 100 छात्रों को 7.32 लाख की स्कॉलरशिप भी देगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40% discount on laptop and up to 80% discount on clothes, check this list before going shopping


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hzPHQu

No comments:

Post a Comment

Start-up Street: Social justice and the start-up ecosystem

Disparities in start-ups are a global phenomenon and affirmative action is needed to ensure an equal opportunities environment for aspiring...