इस स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल तुरंत बंद करें, इससे घर में आग लगने का खतरा; अमेजन ने इसे अपने स्टोर से हटाया

अगर आपके पास भी हिक्टकोन (Hictkon) कंपनी का स्मार्ट प्लग है, तब उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दीजिए। कंज्यूमर वॉचडॉग ने एक जांच में बताया कि इस प्लग में आग लगने का खतरा है। अमेजन ने भी इस प्लग को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। ये प्लग डुअल यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।

इस स्मार्ट प्लग का लाइव कनेक्शन एनर्जी मॉनिटरिंग चिप के काफी करीब है। जिसकी वजह से दो इलेक्ट्रोड के बीच इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज होने का खतरा बन जाता है। इससे पुराने वायर वाले घरों में आग लगने का खतरा बन जाता है।

नकली सेफ्टी मार्क का इस्तेमाल हो रहा
प्लग की जुड़े जांचकर्ता ने कहा कि इस प्रोडक्ट का सीई मार्क सामान्य रूप से कठोर यूरोपीय सुरक्षा मानकों के साथ जुड़े थे, जो मिस लीडिंग था। कुछ चीनी कंपनियां 'चीन निर्यात' को नामित करने के लिए एक समान सीई मार्क का उपयोग करती हैं। दूसरे लोग नकली सेफ्टी मार्क लगा देते हैं, क्योंकि इसे चेक करने के लिए कोई डेटाबेस नहीं है। क्लेवर कम्प्लायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स स्ट्रालिन ने कहा, "जब तक कंपनियां ऐसा नहीं करतीं, तब तक वे दूर नहीं हो जाते।" इसी तरह की मामला 2015 में भी सामने आया था।

चीन में तैयार हो रहे ऐसे प्रोडक्ट
अमेजन ने कहा कि खरीद के बारे में चिंतित ग्राहकों को ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करना चाहिए। हम प्रोडक्ट सेफ्टी कन्सर्न के लिए हमारे स्टोर में बेचे जाने वाले उत्पादों की निगरानी करते हैं। प्रोडक्ट को स्टोर से हटाने से पहले सेलर, मैन्युफैक्चर और सरकारी एजेंसी से बात की जाती है।

कम्प्यूटिंग एडिटर केट बेवन ने कहा, "अननॉन ब्रांड्स के बहुत सारे खतरनाक प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर बेचा जा रहा है। कई मामलों में ऐसे प्रोडक्ट चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स राजधानी शेनजेन से तैयार होते हैं, जिनकी जवाबदेही नहीं होती और ऐसी कंपनी से संपर्क करना लगभग असंभव होता है।

ऑनलाइन कई प्रोडक्ट मौजूद
वॉचडॉग के मुताबिक, हिक्टकोन के मसल मसाज, अल्ट्रावायलेट लैम्प, टचस्क्रीन मॉनिटर और हैलो-इन मास्क जैसे प्रोडक्ट भी है, जो सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर ब्रिटेन के शीर्ष 10,000 विक्रेताओं में से कई चीन में भी आधारित थे। अमेजन मार्केटप्लेस पर 36%, ईबे पर 30% और विश पर 95% प्रोडक्ट मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिक्टकोन के मसल मसाज, अल्ट्रावायलेट लैम्प, टचस्क्रीन मॉनिटर और हैलो-इन मास्क जैसे प्रोडक्ट भी हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34h0qZQ

Maruti Suzuki posts 30.8% growth in sales YoY in September

Maruti Suzuki posts 30.8% growth in sales YoY in September Total sales of 160,442 units for the month include domestic sales of 150,040 units, export of 7,834 units, and sale of 2,568 units for other OEMs

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3n4meAF

Bajaj Auto sees 10% increase in sales YoY in September, registers highest ever exports

Bajaj Auto sees 10% increase in sales YoY in September, registers highest ever exports Bajaj Auto exported 212,575 total units - largely driven by jump in exports of two-wheelers.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/36kTA8z

Check interest rates of PPF, NSC other small savings schemes for Q3FY21

Check interest rates of PPF, NSC other small savings schemes for Q3FY21 This was notified by the Finance Ministry on September 30

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2HBDE7p

बाजार में केमकॉन और कैम्स की शानदार लिस्टिंग, बीएसई में केमकॉन का शेयर 115% प्रीमियम पर लिस्ट, लिस्टिंग के बाद शेयरों 18% तक की गिरावट

बाजार में गुरुवार को केमकॉन स्पेशियालिटी और कैम्स की शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर केमकॉन का शेयर 115 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर 731 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) का शेयर बीएसई में 23.41 फीसदी की प्रीमियम पर 1,518 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है।

शेयर में लिस्टिंग के बाद भारी गिरावट

बीएसई में केमकॉन स्पेशियालिटी का शेयर 115 फीसदी के प्रीमियम पर 730.95 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जो 11.45 बजे तक बीएसई में 17.57 फीसदी गिरकर 602.50 के स्तर पर आ गया है। बाजार में न्यू लिस्ट कैम्स का शेयर भी 6.28 फीसदी फिसलकर 1422.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले कैम्स का शेयर बीएसई में 23.41 फीसदी के प्रीमियम पर 1518 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुआ था।

आईपीओ में मिला था शानदार रिस्पांस

इससे पहले केमकॉन स्पेशियालिटी का आईपीओ 150 गुना सब्सक्राइब हुआ था। केमकॉन का प्राइस बैंड 338 से 340 रुपए तय किया गया था। आईपीओ में 97.37 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला था। केमकॉन ने आईपीओ से 318 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी इसमें 100 प्रतिशत से घटकर 74.5 प्रतिशत पर आ गई है।

वहीं कैम्स के आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था, जो 47 गुना भरा था। आईपीओ का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ के जरिए 2244 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था। केमकॉन और कैम्स दोनों का आईपीओ 21 सितंबर से खुलकर 23 सितंबर को बंद हुआ था।

शानदार लिस्टिंग वाले शेयर

इससे पहले हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ को 151 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था। अशोक सूता की इस कंपनी का शेयर शेयर बाजार में 111 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स, आईआरसीटीसी, एड्वांस्ड एंजाइम्स टेक्नोलॉजीज और कैपेसिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ को भी 100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chemcon Share Price | Cams, Chemcon Speciality Chemicals IPO Listing: Here's Latest NSE/BSE Stock Price Today Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jkBcjA

कोरोना काल में लगातार बढ़ रही इंश्योरेंस क्लेम की संख्या, कोविड-19 के इलाज के लिए 29 सितंबर तक मिले 4,880 करोड़ रुपए के 3.18 लाख से ज्यादा दावे

पूरी दुनिया के साथ हमारे देश में भी कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश ने संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार 29 सितंबर तक कुल 4,880 करोड़ रुपए के राशि के लिए 3.18 लाख से ज्यादा क्लेम आए हैं। इंश्योरेंस कंपनियों ने 29 सितंबर तक 1,964 करोड़ रुपए के 1.97 लाख क्लेम सेटल किए हैं।


महाराष्ट्र में आ रहे सबसे ज्यादा क्लेम
इनमें सबसे ज्यादा 1,710 करोड़ रुपए के 1.35 लाख दावे आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 32,830 और गुजरात में 27,913 क्लेम आए हैं। काउंसिल के अनुसार अब रूरल और सेमी अर्बन इलाकों से भी ज्यादा क्लेम आने लगे हैं।


अगस्त तक आए थे 1.69 लाख क्लेम
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार अगस्त महीने तक कुल 2,641 करोड़ रुपए के राशि के लिए 1.69 लाख से ज्यादा क्लेम आए थे। इसके पहले जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक कुल 1,300 करोड़ रुपए के राशि के लिए 80 हजार से ज्यादा क्लेम आए थे। इससे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार बीमाधारकों के कोविड -19 के इलाज के लिए 19 जून तक 281 करोड़ रुपए की राशि के लिए 18,100 से अधिक क्लेम मिले थे।


8 लाख रुपए तक के आ रहे क्लेम
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 1.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 8 लाख रुपए तक जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीमा कंपनियों के पास 8 लाख रुपए तक के क्लेम आ रहे हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l3lOIU

अभी तक ई-इनवॉयस प्रणाली नहीं अपनाने वाले कारोबारियों को 30 दिन की मोहलत, लेना होगा रेफरेंस नंबर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने 500 करोड़ से ज्यादा सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को राहत दी है। सीबीआईसी ने अभी तक जीएसटी ई-इनवॉयस प्रणाली को नहीं अपनाने वाले कारोबारियों को 30 दिन का ग्रेस पीरियड या मोहलत दी है। नई जीएसटी ई-इनवॉयस प्रणाली 1 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गई है।

कारोबारियों के लिए यह अंतिम मौका

सीबीआईसी की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जीएसटी ई-इनवॉयस प्रणाली को लेकर पहला नोटिफिकेशन 9 महीने पहले जारी किया गया था। लेकिन अभी भी कई कारोबारी इस प्रणाली को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ई-इनवॉयस प्रणाली के प्रारंभिक चरण को अपनाने का यह अंतिम मौका है।

30 दिन में लेना होगा इनवॉयस रेफरेंस नंबर

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 500 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों को अक्टूबर 2020 में जारी की जाने वाली इनवॉयस के लिए इनवॉयस रेफरेंस नंबर (आईआरएन) लेना होगा। यह आईआरएन नंबर इनवॉयस जारी करने के 30 दिन के भीतर इनवॉयस रेफरेंस पोर्टल (आईआरपी) से लेना होगा। यदि कारोबारी इनवॉयस के लिए तय समय में आईआरएन लेते हैं तो इसे रूल 48(4) का उल्लंघन नहीं माना जाएगा। साथ ही कारोबारियों को सीजीएसटी एक्ट 2017 के सेक्शन 122 के तहत कार्यवाही से छूट मिलेगी।

उदाहरण से समझिए- कैसे मिलेगी छूट?

सीबीआईसी की इस छूट को नोटिफिकेशन में समझाया गया है। उदाहरण के लिए- एक रजिस्टर्ड कारोबारी आईआरएन नंबर के बिना 3 अक्टूबर को इनवॉयस जारी करता है। यदि कारोबारी 2 नवंबर से पहले इसकी जानकारी आईआरपी को देकर आईआरएन नंबर ले लेता है तो उसके खिलाफ सीजीएसटी रूल्स के तहत कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

1 नवंबर के बाद नहीं मिलेगी छूट

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 नवंबर के बाद ऐसी कोई छूट नहीं दी जाएगी। यानी जो कारोबारी अभी ई-इनवॉयस प्रणाली अपनाने में असमर्थ हैं, उन्हें 1 नवंबर से यह प्रणाली हर हाल में अपनानी होगी। यदि कोई कारोबारी ऐसा नहीं करता है तो इसके सीजीएसटी रूल्स 2017 के रूल 48(4) का उल्लंघन माना जाएगा।

500 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए ई-इनवॉयस जरूरी

दिसंबर 2019 में सरकार ने कहा था कि किसी भी वित्त वर्ष में 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले जीएसटी करदाताओं को ई-इनवॉयस प्रणाली अपनानी होगी। बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) सप्लाई के लिए ई-इनवॉयस को 1 अप्रैल 2020 से अनिवार्य किया गया था। मार्च 2020 में ई-इनवॉयस प्रणाली को लागू करने की तिथि को बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर 2020 कर दिया था। कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पैदा हुई कठिनाइयों को देखते हुए सरकार ने जुलाई में 100 करोड़ की सीमा को बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पैदा हुई कठिनाइयों को देखते हुए सरकार ने जुलाई में 100 करोड़ की सीमा को बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33kcyKG

Interest rates on PPF, NSC other small savings schemes kept unchanged for Q3FY21

Interest rates on PPF, NSC other small savings schemes kept unchanged for Q3FY21 This was notified by the Finance Ministry on September 30

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/36kp6mW

Shriram Transport is a stock for the risk taker now

Shriram Transport is a stock for the risk taker now We could see a sharp trading rally in Shriram Transport if the health scare abates or the risk on trade makes a comeback. So, this is a stock for the risk taker and best avoided by a conservative investor

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3cNWNyp

Exclusive: No single pension regulator; retirement, annuity plans will remain under IRDAI purview: Finance Ministry

Exclusive: No single pension regulator; retirement, annuity plans will remain under IRDAI purview: Finance Ministry In 2015, PFRDA had sought permission from the government to be the sole regulator for all pension products, including those sold by insurers. With this decision, pension products across the financial sector will continue to be overseen by various regulators

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3n6uhNr

Maharashtra Unlock 5.0 guidelines: What is allowed and what is not

Maharashtra Unlock 5.0 guidelines: What is allowed and what is not Aiming to ease the flow of activities, the state government allowed hotels, food courts, restaurants and bars to operate from October 5 onwards, but only with 50 percent of their capacities

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3n59gCP

पेटीएम के बाद स्विगी और जोमैटो पर भी लगा स्पोर्ट्स बैटिंग का आरोप, गूगल ने थमाया नोटिस

डिजिटल पेमेंट ऐप कंपनी पेटीएम के बाद फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो और स्विगी पर भी स्पोर्ट्स बैटिंग से जुड़ी गतिविधियों का आरोप लगा है। गूगल ने इन कंपनियों के इन-ऐप गेमिंग फीचर को प्ले स्टोर की गाइडलाइंस का उल्लंघन माना है। गूगल ने दोनों कंपनियों को नोटिस थमाया है। दोनों ही कंपनियों ने गूगल से नोटिस मिलने की पुष्टि की है।

गूगल का नोटिस अनुचित: जोमैटो

जोमैटो के प्रवक्ता ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए इसे अनुचित बताया है। प्रवक्ता का कहना है कि हम एक छोटी कंपनी हैं। हम पहले ही अपनी कारोबारी रणनीति को गूगल की गाइडलाइंस के मुताबिक बदल चुके हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी इस सप्ताह के अंत तक जोमैटो प्रीमियर लीग को दूसरे कार्यक्रम के साथ बदल देगी। इस मामले पर स्विगी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि गूगल से नोटिस मिलने के बाद कंपनी ने इन-ऐप फीचर को रोक दिया है।

आईपीएल से कमाई करना चाहती हैं कंपनियां

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन हो रहा है। विभिन्न कंपनियां इससे कमाई करना चाहती हैं। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने और बिक्री बढ़ाने के लिए अधिकांश कंपनियां अपने ऐप में गेमिंग फीचर लेकर आई हैं। 18 सितंबर को गूगल ने पेटीएम ऐप को भी करीब 4 घंटे के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया था। गूगल ने आरोप लगाया था कि पेटीएम ने स्पोर्ट्स बैटिंग गतिविधियों से जुड़ी पॉलिसी का उल्लंघन किया है। कैशबैक फीचर को हटाए जाने के बाद पेटीएम प्ले स्टोर पर लौट आया था।

पेटीएम ने गूगल पर लगाया था बड़ा आरोप

इसके बाद पेटीएम ने गूगल पर बड़ा आरोप लगाया था। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि गूगल भारत के डिजिटल इकोसिस्टम पर हावी होना चाहती है। पेटीएम ने कहा था कि भारत में लीगल होने के बावजूद गूगल ने उसे कैशबैक का ऑफर हटाने के लिए मजबूर किया। जबकि गूगल की पेमेंट सर्विस 'गूगल पे' खुद इस तरह के ऑफर्स देती है। पेटीएम ने कहा था कि यह पहली बार हुआ है, जब गूगल ने यूपीआई कैशबैक और स्क्रैच कार्ड कैंपेन से संबंधित नोटिफिकेशन भेजा था। हमें इस मामले पर अपना पक्ष रखने का भी मौका नहीं दिया गया। जबकि गूगल भी भारत मे इसी प्रकार के ऑफर्स कैंपेन को चला रही है।

गूगल ने दी थी सफाई

गूगल ने पेटीएम को बैन किए जाने के मामले पर कहा था कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का उल्लंघन है। पेटीएम पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई थी। गूगल की प्रोडक्ट, एंड्रॉयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस प्रेसीडेंट सुजैन फ्रे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि जब कोई ऐप पॉलिसीज का उल्लंघन करता है तो हम डेवलपर को इसकी जानकारी देते हैं। जब तक डेवलपर पॉलिसी के अनुसार बदलाव करता है, तब तक ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।

ऐप के लिए बिलिंग प्रणाली लाया गूगल

पेटीएम से विवाद के बाद गूगल ने प्ले-स्टोर की इन-ऐप परचेज से जुड़ी गाइडलाइन में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके तहत प्ले स्टोर के जरिए डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह बिलिंग प्रणाली चुनिंदा ऐप पर लागू होगी। बिलिंग प्रणाली के तहत ऐप के जरिए की गई खरीदारी पर गूगल 30 फीसदी शुल्क लेता है।

भारतीय स्टार्टअप्स ने जताया विरोध

गूगल की प्ले बिलिंग प्रणाली का भारतीय स्टार्टअप्स ने विरोध करना शुरू कर दिया है। स्टार्टअप्स का कहना है कि गूगल अपनी बिलिंग प्रणाली अपनाने को लेकर भारत के ऐप डेवलपर्स या ऑनर्स पर दबाव नहीं डाल सकता है। कई स्टार्टअप्स फाउंडर्स का मानना है कि उपभोक्ताओं को ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराने के लिए भारत को अपने घरेलू ऐप स्टोर की आवश्यकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल से कमाई के लिए कई कंपनियां अपने ऐप पर गेमिंग फीचर लेकर आई हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30q7D98

बीएसई सेंसेक्स में 450 और निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 483 अंकों की तेजी, इंडसइंड बैंक का शेयर 4% ऊपर

गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 491.32 अंक ऊपर 38,559.25 पर और निफ्टी 138.05 अंक ऊपर 11,385.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 483 अंको की बढ़त है। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

निफ्टी में बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में क्रमश: 7 और 3 फीसदी की बढ़त है। जबकि ओएनजीसी और टाइटन के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 342.27 अंक ऊपर 38,410.20 पर और निफ्टी 137.95 अंक ऊपर 11,364.45 के स्तर पर खुला।

इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) - अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1,875 करोड़ रुपए का और निवेश करेगी। यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कही। इसके साथ रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक और उसके सहयोगी निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 9,375 करोड़ रुपए हो जाएगा। इससे रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 2.13 फीसदी हो जाएगी।

2.लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) - धनलक्ष्मी बैंक के एमडी एवं सीईओ सुनील गुरुबख्शानी के खिलाफ बैंक के 90 प्रतिशत शेयर धारकों ने वोटिंग की है। बुधवार को बैंक की एजीएम में शेयर धारकों ने पक्षपात का आरोप लगाया। शेयर धारकों ने कहा कि नए एमडी उत्तर भारतीय निवेशकों का पक्ष लेते हैं। हालांकि शेयर धारकों ने अन्य नियुक्तियों के पक्ष में वोटिंग की है।

3 आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) - निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसके ग्राहकों का खर्च प्री-कोविड ​​स्तरों के 90 प्रतिशत को टच कर चुका है। बैंक के मुताबिक इसमें केवल टूरिज्म और ट्रैवल सेगमेंट प्रभावित हुआ है।
4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) - एसबीआई ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में बैंक डेट इंस्ट्रुमेंट के माध्यम से 5 हजार करोड़ रुपए तक की राशि बढ़ाएगी।
5. वीआर, आईनॉक्स लाइजर (PVR, Inox Leisure) - गृह मंत्रालय ने 1 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हाल और थियेटर्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।

बुधवार को बाजार का हाल

कल घरेलू बाजार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही। इसमें डॉ. रेड्‌डीज, डाबर और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ हुए थे। जबकि बीपीसीएल का शेयर 9 फीसदी नीचे बंद हुआ। अंत में बीएसई 94.71 अंक ऊपर 38,067.93 पर और निफ्टी 4.10 अंक ऊपर 11,226.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.20 फीसदी बढ़त के साथ 329.04 अंक ऊपर 27,781.70 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.84 फीसदी ऊपर 11,418.10 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.83 फीसदी की तेजी रही और इंडेक्स 27.53 पॉइंट ऊपर 3,363.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 3,218.05 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 61.38 अंकों की बढ़त रही।

09:42 AM निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.28 फीसदी की बढ़त है। इसमें सरकारी कंपनी सेल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

09:39 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल 15 में से 14 ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त और केवल अमारा राजा बैटरी के शेयर में गिरावट है।

सोर्स - बीएसई

09:28 AM निफ्टी बैंक में आज शानदार तेजी है। इंडेक्स में 461 अंको की बढ़त है।

सोर्स - एनएसई

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी और केवल 3 में गिरावट है। इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 342.27 अंक ऊपर 38,410.20 पर और निफ्टी 137.95 अंक ऊपर 11,364.45 के स्तर पर खुला।

बुधवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 1 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jksRwi

गूगल ने पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए, एक्सट्रीम सेवर मोड से बैटरी लाइफ 48 घंटे बढ़ जाएगी; भारत में लॉन्चिंग की घोषणा नहीं हुई

गूगल ने बीती रात 'Launch Night In' इवेंट में अपने नए पिक्सल 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। साथ ही, 4a सीरीज का 5G वर्जन भी लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और टाइटन एम सिक्योरिटी चिप दी है। पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G दोनों में एक जैसे डुअल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। कंपनी ने फोन में एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड दिया है जिससे बैटरी की लाइफ 48 घंटे तक बढ़ा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन एल्युमिनियम बॉडी और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

गूगल पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G की कीमत

स्मार्टफोन कीमत
पिक्सल 5 $699 (करीब 51,400 रुपए)
पिक्सल 4a 5G $499 (करीब 37,000 रुपए)

दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले 5G मार्केट जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापानी, ताइवान, यूके और यूएस में मिलेगा। पिक्सल 4a 5G को सबसे पहले जापान में 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद दूसरे देशों में इसे नवंबर तक लॉन्च किया जाएगा। इन फोन पर 100GB का क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। हालांकि, इन स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कोई प्लानिंग नहीं की है।

गूगल पिक्सल 5 स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 6-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 लगाया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4 रैम दी है।
  • फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी 12.2 मेगापिक्सल सेंसर और 16-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल लेंस दिया है। दोनों कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल 100GB का क्लाउड स्टोरेज दे रही है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। फोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए हैं।
  • फोन में 4,080mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 151 ग्राम है। वहीं इसका डायमेंशन 144.7x70.4x8.0mm है।

गूगल पिक्सल 4a 5G स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 6.2-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR4 रैम दी है।
  • फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी 12.2 मेगापिक्सल सेंसर और 16-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल लेंस दिया है। दोनों कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल 100GB का क्लाउड स्टोरेज दे रही है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। फोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए हैं।
  • फोन में 3,885mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 168 ग्राम है। वहीं इसका डायमेंशन 153.9x74.0x8.2mm है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोनों स्मार्टफोन एल्युमिनियम बॉडी और IP68 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l07hOe

LPG गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, 32 रुपए तक महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दि‍ल्ली में 594 रुपए पर स्थिर है। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। IOC की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 32.50 रुपए महंगा हो गया है।

महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 1133.50 रुपए से बढ़कर 1166 रुपए पर आ गई है। 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 32 रुपये तक महंगा हो गया है। मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1089 रुपए से बढ़कर 1113.50 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। इस दौरान कीमतों में 24.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी 35 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

19 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

शहर दाम (रुपए में)
दिल्ली 1166.00
मुंबई 1113.50
कोलकाता 1220.00
चेन्नई 1276.00


14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

शहर दाम (रुपए में)
दिल्ली 594.00
.मुंबई 620.50
कोलकाता 594.00
.00चेन्नई 610.00

लगातार तीसरे महीने नहीं बढ़े दाम
अगस्त और सितंबर में भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इससे पहले जुलाई महीने में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपए तक कीमतें बढ़ाई गई थी। वहीं, इससे जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया था। जबकि, मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपए पर स्थिर है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34cXpKn

Oil holds steady on hopes for US stimulus agreement

Oil holds steady on hopes for US stimulus agreement But demand worries remain. Concerns are growing in New York, where COVID-19 infection rates continued to climb

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2SdBpt1

Wall Street surges on rekindled stimulus optimism

Wall Street surges on rekindled stimulus optimism All three major indexes moved sharply higher after U.S. House of Representative Speaker Nancy Pelosi and Treasury Secretary Steven Mnuchin both expressed hope for a breakthrough in partisan stimulus negotiations

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33g86fK

Asian shares set for bouncy session after Wall Street gains, weak dollar

Asian shares set for bouncy session after Wall Street gains, weak dollar Global investors spent the session digesting the rising number of COVID-19 cases and a chaotic U.S. presidential debate, while taking in better-than-expected U.S. private jobs data on the last day of a volatile quarter

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2SgePjr

Lottery Sambad Result on October 1: #39;Dear Bangabhumi Bhagirathi#39; lottery winners to be announced at 4 pm

Lottery Sambad Result on October 1: #39;Dear Bangabhumi Bhagirathi#39; lottery winners to be announced at 4 pm Lottery Sambad Result: The winner of the #39;Dear Bangabhumi Bhagirathi#39; lottery will take home Rs 50 lakh.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3kVtFZ0

Television prices set to rise as customs duty on open-cell panels is back to 5%

Television prices set to rise as customs duty on open-cell panels is back to 5% A one-year exemption on customs duty was given to TV makers by the CBIC for importing open-cell panels for manufacturing television sets.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/2GlCY5J

पीएफ, किसान विकास पत्र, एनएससी और सुकन्या जैसी स्कीम्स पर मिलती रहेंगी वर्तमान ब्याज दरें, दिसंबर तक रहेंगी लागू

लघु बचत योजना( स्माल सेविंग स्कीम) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही तक वर्तमान ब्याज दरें रखने का फैसला किया है। इस तरह से आपको मिलने वाली ब्याज दरों में कोई कमी नहीं आएगी। सरकार इसकी अगली समीक्षा अब दिसंबर में करेगी।

इसका असर यह होगा कि पीपीएफ एनएससीएस आदि जैसी स्कीम्स पर आपको 7 प्रतिशत से ऊपर ब्याज मिलता रहेगा।

सरकार ने किया फैसला

सरकार ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस की बचत स्कीम आदि पर भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि इन स्कीम्स पर हर तिमाही में समीक्षा की जाती है। इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में समीक्षा की गई थी।

तीसरी तिमाही में ये हैं स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज

तीसरी तिमाही में आपको जिन स्कीम्स पर ब्याज दरें मिलेंगी उसमें यह स्कीम्स हैं। सेविंग डिपॉजिट पर सालाना 4 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। एक से तीन साल तक की टाइम डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगी। जबकि 5 साल की टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.7 और 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगी। 5 साल की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर 7.4 प्रतिशत, 5 साल की मासिक इनकम अकाउंट स्कीम पर 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

नेशनल सेविंग पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर

इसी तरह 5 साल की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 प्रतिशत, पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम पर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। किसान विकास पत्र पर 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। पीपीएफ स्कीम पर 7.1 और सुकन्या समृद्धि पर 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। यह सभी दरें जुलाई तिमाही की हैं जो अक्टूबर तिमाही में भी जारी रहेंगी।

बता दें कि एनएससी, केवीपी, टाइम डिपॉजिट, एससीएसएस में निवेश करने वालों के लिए ब्याज दरें स्कीम में निवेश किए जाने से लेकर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक समान रहती है। वहीं पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि के लिए ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद बदलती है।

अप्रैल से जून के दौरान घटी थी ब्याज दर

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान सरकार ने पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर में 0.7 से 1.4 प्रतिशत तक की कटौती की थी। सरकार ने इन स्कीम की ब्याज दरों में इसलिए कोई कटौती नहीं क्योंकि बैंक एफडी की दरें पहले से ही नीचे हैं। उदाहरण के तौर पर एसबीआई की एफडी की ब्याज दर इस समय 4.90 प्रतिशत है जबकि पोस्ट ऑफिस की 5.5 प्रतिशत है। यानी इसमें आपको 60 बीपीएस ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

आप अगर एक लाख रुपए का निवेश करते हैं तो सालाना आपको 623 रुपए ज्यादा ब्याज पोस्ट ऑफिस के निवेश पर मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किसान विकास पत्र पर 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। पीपीएफ स्कीम पर 7.1 और सुकन्या समृद्धि पर 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cWYCcN

कल से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बदल जाएंगे नियम; एसबीआई समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को भेजा अलर्ट मैसेज, जानिए RBI की इस नई गाडइलाइंस के बारे में ?

अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इस खबर के बारे में जानना आप के लिए जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव आपके इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन से जुड़े हैं। इसे 30 सितंबर 2020 यानी आज रात से लागू कर दिया जाएगा। साथ ही डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली कुछ खास सर्विसेज को बंद कर दिया जाएगा। मतलब 1 अक्टूबर से यह सर्विस आपको नहीं मिलेगी।

फ्रॉड को रोकने के लिए बदला नियम

कल से कुछ सर्विस बैंक के सभी ग्राहकों के लिए बंद होंगी। देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इसके लिए मैसेज भी भेजा है। इसमें ग्राहकों को बताया गया है कि उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिलने वाली कुछ सर्विसेस 30 सितंबर 2020 से बंद की जा रही हैं। बता दें कि आपके कार्ड से इंटरनेशनल लेन-देन की सेवाएं बंद की जा रही हैं। आरबीआई ने यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ही किया गया है।

दरअसल, रिजर्व बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लेकर बढ़ रहे फ्रॉड को रोकने के लिए सभी बैंकों को आदेश दिया था कि वो बेवजह ही ग्राहकों के कार्ड में इंटरनेशनल सुविधाएं न दें, जबतक कि ग्राहक खुद इसकी मांग न करे। बता दें कि कोविड-19 की वजह से क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को समय मिल गया, अन्यथा ये नियम पहले ही लागू होने वाले थे।

क्या है RBI की गाइडलाइन?

  • नए नियम आने के बाद आपको इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन, डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कॉन्टैक्ट-लेस कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिए आपको प्रायोरिटी सेट करनी होगी। इसका मतलब है कि अगर ग्राहक को इसकी आवश्यकता है, तो उसे ही यह सेवा मिलेगी, यानी उसे इसके लिए आवेदन करना होगा।
  • अब ग्राहक खुद अपनी ट्रांजेक्शन लिमिट बदल सकते हैं। मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम मशीन या आईवीआर के जरिए कभी भी अपने कार्ड की लिमिट बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी। यानी कि अब आप अपने एटीएम कार्ड की ट्रांजेक्शन लिमिट खुद तय कर सकेंगे।
  • ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराई जाए कि वो कभी भी अपने कार्ड पर विदेशी ट्रांजेक्शन की सुविधा ले सकते हैं। अपने कार्ड पर कोई भी सर्विस एक्टिवेट करने या हटाने का अधिकार भी ग्राहक को दिया जाए। यानी ग्राहकों को कौन सी सर्विस एक्टिवेट करनी है और कौन सी सर्विस डिएक्टिवेट करनी है, इसका फैसला खुद करें।
  • RBI ने बैंकों से कहा है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करते वक्त अब ग्राहकों को घरेलू ट्रांजेक्शन की अनुमति देनी चाहिए। इसका मतलब ये हुआ कि अगर जरूरत नहीं है, तो ATM मशीन से पैसे निकालते और POS टर्मिनल पर शॉपिंग के लिए विदेशी ट्रांजेक्शन की मंजूरी नहीं दी जाए।

आईसीआईसीआई और एसबीआई ने भेजा मैसेज

ICICI बैंक ने ग्राहकों को अलग-अलग मैसेज भेजे हैं। बैंक के एसएमएस के मुताबिक, RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, ग्राहकों के डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को 30 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यह सुविधा जारी रखना चाहते हैं तो इसे इनेबल करने की सुविधा 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध होगी। साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में खरीदारी की सुविधा जारी रखना चाहते हैं तो INTL के बाद अपने कार्ड संख्‍या की आखिरी 4 डिजिट लिखकर 5676791 पर SMS करना होगा। SBI ने भी अपने ग्राहकों को ऐसा ही मैसेज भेजा है।

लॉकडाउन में क्रेडिट के बजाय डेबिट का हुआ ज्यादा इस्तेमाल

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किये गए खर्च को लेकर आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल देश में जून के महीने में लोगों ने 42,818 करोड़ रुपए की खरीदारी क्रेडिट कार्ड के जरिए की, जबकि इस साल जनवरी में क्रेडिट कार्ड से 67,000 करोड़ रुपए की शॉपिंग हुई थी।

अगर ट्रांजेक्शन के हिसाब से देखें, तो जून के महीने में 12.5 करोड़ बार लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हुआ, जबकि कोरोना और लॉकडाउन के पहले जनवरी के महीने में 20.3 करोड़ बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया।

वही, अगर डेबिट कार्ड की बात करें तो जनवरी के महीने में 45.8 करोड़ बार डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया जबकि जून में 30.2 करोड़ बार डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, देश में प्रत्येक 15 डेबिट कार्ड पर एक क्रेडिट कार्ड है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36frVWx

लेनोवो ने थिंकबुक सीरीज के 5 और थिंकपैड सीरीज के 2 लैपटॉप लॉन्च किए, इनमें 40GB तक रैम और टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा

कम्प्यूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी लेनोवो ने अपनी थिंकबुक सीरीज के कई लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, अभी इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द यहां लॉन्च किया जाएगा। इन लैपटॉप में मॉडल थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2, थिंकबुक 13s जेन 2, थिंकबुक 15p और थिंकबुक 14s योगा है। थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2 और थिंकबुक 13s जेन 2 में 11th जनरेशन इंटेल कोर और AMD रेजेन 4000 प्रोसेसर ऑप्शन दिए हैं। साथ ही कंपनी ने थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 भी उतारे हैं।

लेनोवो थिंकबुक, थिंकपैड की कीमतें

मॉडल कीमत
थिंकबुक 15 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए)
थिंकबुक 14 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए)
थिंकबुक 15 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए)
थिंकबुक 14 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए)
थिंकबुक 13s जेन 2 $829 (करीब 61,200 रुपए)
थिंकबुक 13s जेन 2 (AMD) $729 (करीब 54,000 रुपए)
थिंकबुक 14s योगा $879 (करीब 65,000 रुपए)
थिंकबुक 15p (इंटेल प्रोसेसर) $939 (करीब 69,200 रुपए)
थिंकपैड E14 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए)
थिंकपैड E15 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए)

लेनोवो थिंकबुक 15 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो थिंकबुक 15 जेन 2 अपनी सीरीज में पहला ऐसा लेपटॉप है जिसमें वायरलेस ईयरबड्स की 2 घंटे की चार्जिंग दी गई है। इसके लिए इसमें बिल्ट-इन वेरसा बाय डॉक दिया है। लैपटॉप में 15.6-इंच का फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB डुअल-चैनल DDR RAM और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 7.5 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 14 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 14-इंच का फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB डुअल-चैनल DDR RAM और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 7.5 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 13s जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 13.3-इंच का WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 16GB LPDDR4x रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 56Wh की बैटरी दी है, जो 12 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकपैड 15p स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 15.3-इंच का UHD (3,840x2,160 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 32GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें 2 वॉट के हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 57Wh की बैटरी दी है, जो 6.6 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 14s योगा स्पेसिफिकेशन
इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और प्रेजेंट मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। लैपटॉप में 14-इंच का फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन टच डिस्प्ले दिया है। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 8.6 घंटे का बैकअप देती है। ये लैपटॉप 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

लेनोवो थिंकपैड E14 जेन 2, थिंकपैड E15 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 में 11th जनरेशन कोर i7 प्रोसेसर के साथ 32GB DDR4 रैम और 2TB PCIe डुअल SSD स्टोरेज दिया है। इसमें 45Wh की बैटरी दी है, जो 9 घंटे का बैकअप देती है। थिंकपैड E14 जेन 2 में 14-इंच फुल-HD IPS टचस्क्रीन पैनल और थिंकपैड E15 जेन 2 में 15.6-इंच IPS डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lenovo Expands ThinkBook, ThinkPad Lineup with New Laptops


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kZ4XHb

BMW registers non-profit company for corporate citizenship projects in India

BMW registers non-profit company for corporate citizenship projects in India "The foundation will go beyond the current programs to generate greater awareness and promote the causes through various partnerships and associations,” BMW Group India said in a statement.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33dkrRS

Mandarin Oriental Hotel Group and Oberoi Group announce strategic alliance

Mandarin Oriental Hotel Group and Oberoi Group announce strategic alliance The collaboration will include joint efforts across on innovation, sustainability, and colleague learning and development

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3kZMLxf

$215 million in BP oil spill money to restore Louisiana marshes

$215 million in BP oil spill money to restore Louisiana marshes The money is from BP’s $8.8 billion settlement for natural resources damage caused by the blowout that killed 11 men and spewed more than 100 million gallons (380 million liters) of oil into the Gulf of Mexico in 2010, leaving long-lasting effects.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3kZ0i89

कोरोना के दौरान मुकेश अंबानी ही नहीं इन दो भाईयों ने भी की जमकर कमाई, करते हैं मोबाइल गेम बनाने का काम

कोरोना महामारी के दौरान मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी प्लेरिक्स (Playrix) और उसके फाउंडर्स की चांदी रही। महामारी के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन लगा, जिससे इंटरनेट बेस्ड बिजनेस में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। इस दौरान मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी प्लेरिक्स (Playrix) का बिजनेस दोगुनी रफ्तार से बढ़ा। इसके अलावा फाउंडर्स की नेटवर्थ भी डबल हुई है।

महामारी के दौरान मिला ग्रोथ

ऐपएन्नी (AppAnnie) की रिसर्च के मुताबिक, गेमिंग कारोबार में दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी टेनसेंट (Tencent) के बाद अब प्लेरिक्स (Playrix) दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना वायरस जब लगातार बढ़ रहा है तो कंपनियां विज्ञापन में कटौती कर रही हैं, जिससे विज्ञापन की कीमत कम हुआ है। इसका फायदा मोबाइल गेम डेवलपर्स को मिला और कम कीमत में विज्ञापन से अच्छी मार्केटिंग करने का मौका मिला।

लॉकडाउन में यूजर्स की संख्या बढ़ी

गेमिंग कंपनी प्लेरिक्स को सस्ते विज्ञापन से शानदार रिजल्ट भी मिला और मासिक आधार पर यूजर्स की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ी यानी यूजर्स की संख्या 18 करोड़ हो गई। बिक्री भी बीते 8 महीनों में 60 फीसदी बढ़कर 1.75 बिलियन डॉलर यानी 12.91 हजार करोड़ रुपए की हो गई। कंपनी के मुताबिक मासिक आधार पर गेमर्स की संख्या 15 करोड़ के स्तर पर स्थिर हो गई है।

कंपनी के फाउंडर दिमित्री बुकमैन और इगोर की नेटवर्थ में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है।

फाउंडर्स की नेटवर्थ में दोगुना इजाफा

बिजनेस में शानदार ग्रोथ के चलते कंपनी के फाउंडर दिमित्री बुकमैन और इगोर की वेल्थ में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान दिमित्री बुकमैन और इगोर दोनों की कमाई दोगुनी हुई है। दोनों की वर्तमान में नेटवर्थ 3.9-3.9 बिलियन डॉलर (दोनों की नेटवर्थ अलग-अलग 28.78-28.78 हजार करोड़ रु.) हो गई है। जबकि टेनसेंट के चेयरमैन पोनी मा (Pony Ma) की नेटवर्थ 51 बिलियन डॉलर यानी 3.76 लाख करोड़ रुपए है। इगोर ने बताया कि, हम गेम में लगातार नए कंटेंट, अलग-अलग गेम मशीन और लेवल को जोड़ जा रहे हैं। इससे यूजर्स गेम को सालों तक खेल सकते हैं।

गेमिंग कारोबार

टॉप ग्लोबल इन्वेस्टर बैंकों ने प्लेरिक्स (Playrix) को एक बड़ी कंपनी में मर्ज करने और स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, लेकिन दिमित्री ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और आने वाले दिन में इस पर कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर सोचते हैं कि गेमिंग बिजनेस बेहद रिस्की है। इसमें एक के बाद एक हिट प्रोडक्ट्स को जेनरेट करने की जरूरत होती है, जो सच नहीं है।

अंडरग्राउंड वेयर हाउस से की थी शुरुआत

दोनों भाइयों ने गेमिंग कैरियर शुरुआत 2001 में एक अंडरग्राउंड वेयरहाउस से की थी। इगोर ने सबसे पहले एक प्रोफेसर से सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन बेचना सीखा था। 2004 में दोनों की मेहनत रंग लाई और महीने में 10 हजार डॉलर की रेवेन्यू आने लगी। वर्तमान में प्लेरिक्स (Playrix) में 2500 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी ने पिछले दो सालों में दर्जनों डेवलपर्स को खरीदे हैं, जिससे नए प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने में मदद मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Playrix Games Revenue Update: Dmitry Bukhman, Igor Bukhman Net Worth According To Bloomberg Billionaires Index


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gga6M1

Twitter says Dataminr monitoring service does not violate surveillance ban

Twitter says Dataminr monitoring service does not violate surveillance ban Dataminr is a social media-monitoring service that uses artificial intelligence to comb platforms such as Twitter for user-determined keywords.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/33dg2yk

SJVN bags 100 MW solar project in Gujarat

SJVN bags 100 MW solar project in Gujarat SJVN said the tentative cost of construction/development of this project is Rs 490 crore.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3imG6eY

Maldives thanks India for $250 million support amid COVID-19 pandemic

Maldives thanks India for $250 million support amid COVID-19 pandemic The financial assistance was announced first during a virtual meeting with External Affairs Minister S Jaishankar and provided through a Treasury Bond sale to the State Bank of India (SBI), Male which has a tenure of 10 years for repayment, the statement said.

from Moneycontrol Business News https://ift.tt/3cJo3OE

Start-up Street: Social justice and the start-up ecosystem

Disparities in start-ups are a global phenomenon and affirmative action is needed to ensure an equal opportunities environment for aspiring...